trendingPhotosDetailhindi4098421

मां लक्ष्मी और कुबेर देव को एकसाथ प्रसन्न करती हैं ये 5 चीजें, घर लाते ही बरसने लगेंगे नोट

Dhan Labh Ke Upay: धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देव कुबेर को प्रसन्न कर आपकी तरक्की की राह खुल जाएगी और आपके ऊपर नोटों की बारिश होने लगेगी.

डीएनए हिंदीः अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं और जल्दी ही अमीर बनना चाहते हैं तो इसके लिए शास्त्रों में कई सारे उपाय (Dhan Labh Ke Upay) बताए गए हैं. धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देव कुबेर (Maa Laxmi And Kuber Dev) को प्रसन्न कर आपकी तरक्की की राह खुल जाएगी और आपके ऊपर नोटों की बारिश (Dhan Labh Ke Upay) होने लगेगी. तो चलिए आज आपको ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिन्हें घर में लाने से मां लक्ष्मी और कुबेर देव (Maa Laxmi And Kuber Dev) प्रसन्न होते हैं. आप इन्हें करके आर्थिक स्तिथि को मजबूत कर सकते हैं.

1.Mangal Kalash

Mangal Kalash
1/5

शास्त्रों में मंगल कलश को बहुत ही शुभ माना जाता है. धन लाभ के लिए इसे घर में स्थापित करने की सलाह दी जाती है. इसके लिए कलश में जल भरकर इशान कोण में रख दें. जिसके बाद इसमें तांबे का सिक्का और नारियल के पत्ते डालकर इसके मुख को ढक दें.



2.Coins

Coins
2/5

मां लक्ष्मी और कुबेर देव की छाप वाले सिक्के घर में लाने से भी तरक्की की राह खुल जाती है. आपको ऐसे तीन सिक्कों को पर्स या तिजोरी में रखना चाहिए. इससे भाग्य का साथ मिलता है और व्यक्ति को सभी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.



3.Fish Image

Fish Image
3/5

मछली की मूर्ति और तस्वीर को भी बहुत ही शुभ माना जाता है. जीवन में सुख-समृद्धि के लिए घर में चांदी की मछली की प्रतिमा ला सकते हैं. मछली की पेंटिग लगाने से भी लाभ होता है.



4.Kaudi

Kaudi
4/5

सफेद कौड़ियों को घर में लाने से धन लाभ के मार्ग खुलते हैं. इन्हें लाल या पीले कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखना चाहिए. ऐसा करने से धन बहुत तेजी से खिंचा चला आता है.



5.Idol of Ganesh, Lakshmi and Kuber

Idol of Ganesh, Lakshmi and Kuber
5/5

मां लक्ष्मी, कुबेर देव और गणेश जी की प्रतिमा घर में स्थापित करना भी बहुत ही अच्छा होता है. इससे मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा से धन की कमी नहीं होती है. विघ्नहर्ता गणेश जी की कृपा से सभी कार्य संपन्न होते हैं. आपको प्रतिमा स्थापित करने के बाद रोजाना पूजा करनी चाहिए.



LIVE COVERAGE