Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

शरीर के इन हिस्सों पर गिरे छिपकली तो कहें Thank You, माना जाता है शुभ संकेत

छिपकली का शरीर के कुछ हिस्‍सों पर गिरना शुभ भी माना जाता है तो वहीं कुछ अंगों पर छिपकली का गिरना बहुत अशुभ भी होता है.

शरीर के इन हिस्सों पर गिरे छिपकली तो कहें Thank You, माना जाता है शुभ संकेत
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गर्मी का मौसम आते ही इधर-उधर छिपी हुई छिपकलियां भी अचानक से बाहर निकलकर सामने आने लगती हैं. कभी जमीन पर, कभी दीवारों पर, कभी वार्डरोब तो कभी खिड़कियों और दरवाजों के पीछे नजर घुमाकर देखने पर कहीं न कहीं दिखाई दे ही जाती हैं. छिपकली को देखकर तमाम लोगों को डर लगता है. जरा सोचिए कि अगर ये आपके शरीर के किसी अंग पर गिर जाएं तो? वैसे तो छिपकली के जहरीले होने के कारण ऐसा होने पर तुरंत अच्‍छे से नहाने की सलाह दी जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि छिपकली का शरीर के कुछ हिस्‍सों (Body Parts) पर गिरना शुभ भी माना जाता है? इसके अलावा कुछ अंगों पर छिपकली का गिरना बहुत अशुभ भी होता है. आज जानते हैं छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत. 

ये भी पढ़ें- Daily Horoscope: आज इन राशि वालों के चमकेंगे 'सितारे', किस्मत देगी पूरा साथ

क्या कहते हैं शास्त्र?
शकुन शास्त्र में छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. इसके अनुसार, छिपकली का शरीर पर गिरना धनलाभ-सम्‍मान भी दिलाता है तो वहीं मौत जैसे अशुभ संकेत भी देता है. 

  • कहा गया है कि अगर आपको कोई छिपकली लड़ती हुई दिखे तो ऐसे में आपका अपने परिवार या मित्र से झगड़ा संभव है. वहीं अगर आपको अलग होती हुई छिपकली नजर आए तो इसका मतलब है कि आप किसी प्रियजन से बिछुड सकते हैं. 
  • दिन में भोजन करते समय अगर छिपकली की आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब है कि जल्‍द ही आपको कोई खुशखबरी या लाभ मिलने वाला है. वैसे ऐसा बहुत कम ही होता है क्योंकि छिपकली रात में ही बोलती है. 
  • छिपकली का माथे पर गिरना शुभ संकेत हो सकता है. यह संपत्ति मिलने का इशारा भी हो सकता है. 
  • वहीं अगर छिपकली बालों पर गिरे तो इसका संबंध मौत से होता है. 
  • दाहिने कान पर छिपकली गिरने से ज्‍वेलरी मिलती है तो बाएं कान पर छिपकली गिरने से आयु बढ़ती है. 
  • छिपकली का नाक पर गिरना भाग्योदय का संकेत है. 
  • चेहरे पर छिपकली गिरने से स्वादिष्ट भोजन या फिर खाने का निमंत्रण मिल सकता है.
  • बाएं गाल पर छिपकली गिरना पुराने मित्र से मुलाकात का समाचार देता है तो दाएं गाल पर छिपकली गिरने से उम्र बढ़ती है.
  • गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब मान-सम्‍मान बढ़ेगा.
  • छिपकली का भौंह पर गिरना धन हानि का इशारा है. 
  • दाहिने कंधे पर छिपकली गिरने से किसी मामले में विजय मिलती है तो बाएं कंधे पर छिपकली गिरे तो नए शत्रु बनते हैं.
  • दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने से धन लाभ होता है, बाएं हाथ पर गिरने से संपत्ति छिन सकती है. 
  • दाएं पैर या दाएं एड़ी पर छिपकली का गिरना यात्रा से लाभ दिलाता है, बाएं पैर या बाईं एड़ी पर छिपकली गिरने से बीमारी या घर में कलह होती है. 
  • दाएं पैर के तलवे पर छिपकली का गिरना या छू जाना ऐश्वर्य प्राप्ति का इशारा है, बाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब व्यापार में हानि होगी.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement