Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Auspicious Marks on Fingers: क्या आपकी उंगलियों पर हैं ये निशान? तो कोई नहीं रोक सकता आपके भाग्य का राजसुख

उंगलियों के कुछ निशान हमारी किस्मत को पूरी तरह से बदल सकते हैं. समुद्र शास्त्र के अनुसार उंगलियों पर चक्र का निशान होना बहुत शुभ होता है. जिन लोगों की उंगली पर ऐसा निशान होता है वे राजा के समान सौभाग्यशाली होते हैं.

Latest News
Auspicious Marks on Fingers: क्या आपकी उंगलियों पर हैं ये नि��शान? तो कोई नहीं रोक सकता आपके भाग्य का राजसुख

Lucky fingers marks

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः सामुद्रिक शास्त्र या समुद्रशास्त्र वैदिक ज्योतिष का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. समुद्रशास्त्र के अनुसार हमारे शरीर की संरचना और शरीर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद विभिन्न निशानों को देखकर व्यक्ति के चरित्र के बारे में जाना जा सकता है, साथ ही उसके भाग्य के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता है. आज हम बात करेंगे उंगली पर बने चक्र चिन्ह के बारे में.

यदि आपने पिछले जन्म में कोई अच्छा कार्य किया है तो उसके पुण्य के फलस्वरूप इस जन्म में उंगली पर चक्र के निशान हो सकते हैं. क्योंकि जिनके हाथों में चक्र का चिन्ह होता है वह बहुत भाग्यशाली होते हैं. इनके भाग्य में राजसुख लिखा होता है. एक जन्म के फलस्वरूप अंगुलियों पर चक्र प्रकट नहीं हो सकते. कई जन्मों के पुण्य होने पर ही उंगलियों पर चक्र बनते हैं.

प्रचलित मान्यता के अनुसार, बच्चे के जन्म के बाद ब्रह्मा ने उसके हाथों और पैरों पर कुछ ऐसे निशान बना देते हैं जो बताते हैं कि आपका जीवन किस दिशा में जाएगा.

lucky fingers marks

उंगली पर चक्र चिन्ह क्या है?

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार दोनों हथेलियों और उंगलियों पर चक्र जैसे गोल निशान का होना बहुत शुभ होता है. व्यक्ति का भाग्य इस बात पर भी निर्भर करता है कि हाथ में कहां और कितने चक्र हैं. 

1-जिस व्यक्ति के हाथ में चक्र होता है वह बहुत बुद्धिमान होता है. वह अपनी बुद्धि से हर काम में सफल होता है.

2-यदि हाथ में दो चक्र चिन्ह हों तो व्यक्ति विभिन्न प्रतिभाओं से युक्त होता है.

3-जिसके हाथ में तीन चक्र होते हैं वह बहुत भाग्यशाली होता है. वह जो भी करता है उसमें सफल होता है.

4-हाथ में चार चक्र होना शुभ नहीं है. जिस व्यक्ति के हाथ में चार चक्र होते हैं उसे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

5-यदि किसी व्यक्ति के हाथ में पांच चक्र हों तो वह साहित्य लिखने के लिए जाना जाता है.

6-छह चक्र वाला व्यक्ति बुद्धिमान और बहादुर होता है.

7-जिस व्यक्ति के हाथ में सात चक्र होते हैं वह सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करता है.

8-यदि हाथ में आठ चक्र हों तो व्यक्ति को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

9- जिसके हाथ में नौ चक्र होते हैं वह धनवान होता है.

10-जिसके हाथ में दस चक्र हों तो उसे जीवन के सभी सुख मिलते हैं और वह राजा के समान जीवन व्यतीत करता है.

lucky fingers marks

हस्त चक्र कहां स्थित होता है?

  • बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करता है कि चक्र हाथ में कहां स्थित है.
  • यदि चक्र उंगली के शीर्ष पर हो तो जातक धनवान और भाग्यशाली होता है.
  • अंगूठे पर चक्र वाला व्यक्ति साधन संपन्न, प्रभावशाली और बुद्धिमान होता है.
  • यदि तर्जनी उंगली में चक्र हो तो जातक को धनवान लोगों और मित्रों से सहायता मिलती है.
  • यदि मध्य में चक्र हो तो जातक धनवान लेकिन कंजूस स्वभाव का होता है.
  • यदि अनामिका उंगली में चक्र हो तो जातक भाग्यशाली होता है. बिजनेस करके पैसा कमाया.
  • यदि अनामिका उंगली पर चक्र हो तो जातक को राजनीति में सफलता मिलती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement