Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Vaishakh Month 2022: धन और पुण्य प्राप्ति का शुरू हुआ समय, यहां देखें पूरे महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट

वैशाख में धन और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं. माना जाता है कि इसी समय से सभी मंगल कार्य शुरू होते हैं.

Vaishakh Month 2022: धन और पुण्य प्राप्ति का शुरू हुआ समय, यहां देखें पूरे महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: आज यानी 17 अप्रैल से वैशाख का महीना शुरू हो गया है. विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के चलते इस महीने को वैशाख के नाम से जाता है. यह आमतौर पर अप्रैल से मई में शुरू होता है. इस बार यह आज यानी 17 अप्रैल शुरू होकर 16 मई तक चलेगा.

इस दौरान भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की पूजा की जाती है. इसी महीने में साल में केवल एक ही बार श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी होते हैं. वैशाख में धन और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं. माना जाता है कि इसी समय से सभी मंगल कार्य शुरू होते हैं. आइए जानते हैं वैशाख के महीने में कब-कब व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. 

अप्रैल में होने वाले व्रत-त्योहार
तारीख  दिन  व्रत-त्योहार 
17 अप्रैल रविवार वैशाख माह की शुरुआत, इस्टर
19 अप्रैल मंगलवार संकष्टी चतुर्थी व्रत
23 अप्रैल शनिवार कालाष्टमी व्रत
26 अप्रैल मंगलवार वरुथिनी एकादशी व्रत
28 अप्रैल गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत
29 अप्रैल शुक्रवार वैशाख मासिक शिवरात्रि
30 अप्रैल
 
शनिवार वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती जाएगी
मई में होने वाले व्रत-त्योहार
तारीख दिन व्रत-त्योहार
01 मई रविवार सूर्य ग्रहण
03 मई मंगलवार अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
08 मई रविवार गंगा सप्तमी
10 मई मंगलवार सीता नवमी
12 मई गुरुवार मोहिनी एकादशी
13 मई शुक्रवार प्रदोष व्रत
14 मई शनिवार नरसिंह जयंती
15 मई रविवार वैशाख पूर्णिमा, वृषभ संक्रांति 

ये भी पढ़े-ं Vastu Tips: सोते समय इन बातों का रखें ध्‍यान, चमक उठेगी किस्मत!

ये भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान जी के जन्मदिन को जयंती कहें या जन्मोत्सव, क्यों छिड़ी है बहस?

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement