Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Vastu Tips for Bedroom:बेडरूम में ये पेंटिंग्स लगाना होता है शुभ और ये तस्वीरें भूलकर भी न लगाएं

Vastu tips for Bedroom में कैसी पेंटिंग्स लगाएं जो जिंदगी में बनी रहे शांति और कौन सी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, जानिए यहां

Vastu Tips for Bedroom:बेडरूम में ये पेंटिंग्स लगाना होता है शुभ और ये तस्वीरें भूलकर भी न लगाएं
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अपने बेडरूम को हर कोई सजाना चाहता है, कोई दीवार पर पेंटिंग लगाता है तो कोई फोटो. कोई इंटेरियर डेकोरेटर को बुलाकर बेडरूम की सजावट करवाते हैं. इस सजावट में भी वास्तु छिपा है. जी हां, आप अपने रूम को कैसे सजाते हैं, उसमें कौन तस्वीरें लगाते हैं इसपर काफी कुछ निर्भर करता है, आपका भाग्य और आपकी खुशियां. वास्तु शास्त्र के मुताबिक जीवन में इसका बहुत महत्व होता है कि आप कौन सी दिशा में कैसी फोटो या तस्वीर लगा रहे हैं (Vastu Tips in Hindi)

horse

बेडरूम की दीवार पर कैसी तस्वीरें लगाना शुभ (Vastu Tips for Your Bedroom in Hindi)

  • शास्र के अनुसार सुबह उठते ही आपको उगते हुए सूरज की तस्वीर दिखनी चाहिए. ताकि आपकी जिंदगी में भी रोशनी, उमंग और आशा की किरण दिखाई दे. इसे पूर्व दिशा में लगाएं इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है 
     
  • बेडरूम में ओम या स्वस्तिक या किसी और शुभ चिह्न वाली पेंटिंग या फोटो लगाएं, इसे उत्तर पूर्व दीवार पर लगाएं, इससे शुभ संकेत मिलते हैं 

    sunrise
  • दीवार पर कबूतर की कोई सुंदर सी पेंटिंग लगाएं, या फिर फूलों की तस्वीर लगा सकते हैं 
     
  • कहते हैं अपने परिवार की फोटो फ्रेम लगाना भी अच्छा होता है, पश्चिम दिशा में जीवित व्यक्तियों की और दिवंगत व्यक्तियों की दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए. 
     
  • दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर दीवार पर लगाना शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि इससे जीवन में तीव्रता और तेजी आती है. सफलता आपके कदम चूमती है 

    flowers

यह भी पढ़ें- घर के गमले में लगाएं ये फूल, जानिए कैसे चमकेगा भाग्य

कैसी तस्वीरें या फोटो न लगाएं (Don't Put Such paintings in bedroom in Hindi)

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में अस्त होते सूर्य, डूबते जहाज, युद्ध या हिंसा दर्शाने वाली पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए. ऐसे फोटो लगाने से घर में लड़ाई झगड़ा होता है और गरीबी आती है. परिवार की प्रगति धीमे-धीमे कम पड़ने लगती है.
     
  • बेडरूम के किसी भी कमरे में युद्ध या महाभारत की तस्वीर भूल कर भी ना लगाएं, इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है
     
  • बेडरूम में कभी भी हिंसक जानवरों की तस्वीरें ना लगाएं, ऐसी तस्वीरें इंसान के अंदर गुस्से को बढ़ाती हैं
     
  • कबूतर की फोटो भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए, कहते हैं बेडरूम में कबूतर के चित्र लगाने से सन्तान की हानि होती है और वशंवृद्धि में बाधा आती है।
     
  • ज्यादातर लोग घर में ताजमहल की पेंटिंग लगाते हैं क्योंकी उनको लगता है कि ताजमहल प्यार कि निशानी है, लेकिन ताजमहल अगर प्रेम का की निशानी है तो एक कब्रगाह भी है. कब्रगाह की तस्वीरें बेडरूम लगाना शुभ नहीं माना जाता है

 बुरी नजर से बचने के लिए अपनाएं यह उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement