Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Cristiano Ronaldo: क्या खत्म हो रहा है क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फुटबॉल करियर?

FIFA World Cup 2022 में स्विटजरलैंड के खिलाफ अहम मैच में रोनाल्डो को पुर्तगाल ने बाहर रखा. अब इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं...

Cristiano Ronaldo: क्या खत्म हो रहा है क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फुटबॉल करियर?

बड़ा सवाल, क्या रोनाल्डो का करियर खत्म होने वाला है? 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिन्दी: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दर्जनों ऐसे मुकाबले रहे हैं जब रोनाल्डो ने पुर्तगाल को अकेले अपने दम पर जिताया है. दुनिया में अभी रोनाल्डो के फ्री-किक का जवाब नहीं. वहीं, जब वह बॉल लेकर गोल पोस्ट की तरफ दौड़ते हैं तो दुनिया का सबसे बेहतरीन गोलकीपर भी समह उठता है. लेकिन, अब वक्त बदल गया है. 37 साल का यह खिलाड़ी अपने करियर के ढालान पर है. हद तो तब हो गई जब राउंड 16 के स्विटजरलैंड (Switzerland) खिलाफ अहम मैच में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा तक नहीं बन पाए. 

ग्रुप स्टेज में रोनाल्डो की मौजूदगी में साउथ कोरिया जैसी कमतर टीम ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया था. इस मैच में रोनाल्ड लय में नहीं दिख रहे थे. न तो वह सही ढंग से पास दे पा रहे थे और न ही गेंद को लेकर आगे बढ़ पा रहे थे. फुटबॉल के जानकारों का कहना है कि उस मैच में रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए बोझ दिख रहे थे. मैच के आखिरी समय में उन्हें रिप्लेस भी कर दिया गया था. 

रोनाल्ड अपने करियर में कई बार फीफा के बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हालिल कर चुके हैं. लेकिन, साउथ कोरिया से हार के बाद ही उन पर सवाल उठने लगे. यह सवाल उनके अपने लोग ही उठा रहे थे. पुर्तगाल के एक अखबार ने एक सर्वे भी कराया कि राउंड 16 के नॉकआउट मैच में रोनाल्डो को खिलाना चाहिए या नहीं. सर्वे में शामिल 70 फीसदी से ज्यादो लोगों ने रोनाल्डो के न खिलाने की वकालत की. इसके बाद मंगलवार के अहम मैच में उन्हें प्लेइंग 11 का से बाहर रखा गया. यानी वह मैदान से बाहर बैठे रहे.

इस मैच में पुर्तगाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पुर्तगाल ने स्विटजरलैंड को 6-1 से हराया. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में यह राउंड 16 की सबसे बड़ी जीत थी.

इसके बाद से ही यह सवाल उठने लगा कि क्या रोनाल्डो का करियर खत्म हो गया? इसके पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह संकेत दे दिया है कि अब उन्हें रोनाल्डो की जरूरत नहीं है. रोनाल्डो को रिप्लेस कर राउंड 16 में गोंकेलो को खिलाने के पुर्तगाल के कोच संटोस के फैसले की जबर्दस्त प्रशंसा हो रही है. 

यह भी पढ़ें, FIFA World Cup: क्या 2014 की तरह मैदान पर मेसी को इस बार रोक पाने में सफल रहेगी नीदरलैंड की टीम?

भले ही अब आने वाले कुछ समय में वह मैदान पर बतौर खिलाड़ी नजर न आएं लेकिन उनका करियर बेहतरीन रहा है. क्लब और इंटरनेशनल, दोनों मैचों में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है. आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं.

रोनाल्डो ने पुर्तगाल की तरफ से 193 इंटनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 118 गोल दागे हैं. वहीं रोनाल्डो ने कई कल्ब की तरफ से खेले हैं. स्पोर्टिंग सीपी की तरफ से रोनाल्डो ने 31 मैच खेले हैं और 5 गोल दागे हैं. रियल मैड्रिड की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा 438 मैच खेले हैं और कुल 450 गोल दागे हैं. यह उनके करियर का सबसे अच्छा दौर था.

इसके बाद उन्होंने जुवेंटस की तरफ से 134 मैच खेल जिसमें 101 गोल किए. वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से उन्होंने 345 मैचों में 145 गोल दागे हैं. कुल मिलाकर देखें उन्होंने 1141 मैचों में 819 गोल दागे हैं.

अब देखना होगा कि मोरक्को जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शनिवार को होने वाले क्वॉटर फाइनल में पुर्तगाल के कोच क्रिस्टियानो रोनाल्डो को खिलाते हैं कि नहीं.
 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement