Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

CWG 2022 India: अच्छा खेल दिखाकर भी भारत नहीं तोड़ पाया 12 साल पुराना रिकॉर्ड, 2010 से जीते इतने मेडल

India at Commonwealth Games: भारत ने कॉमनवेल्थ गोम्स के इतिहास में 203 गोल्ड मेडल सहित 564 मेडल जीते हैं.

Latest News
CWG 2022 India: अच्छा खेल दिखाकर भी भारत नहीं तोड़ पाया 12 साल पुराना रिकॉर्ड, 2010 से जीते इतने मेडल

India medal at Commonwealth Games

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम ने 22 गोल्ड के साथ 61 मेडल जीते हैं. भारतीय पहलवानों का फिर से दबदबा देखने को मिला और 6 गोल्ड के साथ 12 मेडल अपने नाम किया. अचंता शरत कमल के दो गोल्ड की बदौलत टेबल टेनिस में भारत ने चार गोल्ड सहित 7 मेडल जीते. टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भारतीय टीम का दबदबा जारी रहा, तो एथलेटिक्स में हम थोड़ा पीछे रह गए. हालांकि आखिरी दो दिन में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया. भारत ने कॉमनवेल्थ गोम्स के इतिहास में 203 गोल्ड मेडल जीते हैं.

Medal Tally CWG 2022: पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा भारत, 22 गोल्ड के साथ भारत के नाम 61 मेडल 

साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित किए गए थे. अभिनव बिंद्रा को ध्वजवाहक बनने का सम्मान मिला. मेजबान होने के नाते भारत के एथलीट लगभग हर स्पर्धा में मैदान पर उतरे थे यही वजह है कि भारत ने इतिहास रचते हुए 100 से अधिक पदक जीते थे. भारत ने 2010 के खेलों में 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल जीता था. शूटिंग में भारत ने 14 गोल्ड सहित 30 मेडल जीते थे. पहलवान भी कहीं पीछे नहीं रहे थे और 10 गोल्ड के साथ 19 पदक अपने नाम किया था. 

ग्लास्गो में शूटर्स ने किया निराश

साल 2014 में ग्लास्गो ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी. विजय कुमार ने ध्वजवाहक का सम्मान हासिल किया. भारत ने यहां 64 पदर जीते थे. दिल्ली के तुलना में भारत के पदकों की संख्या जरूर कम हुई थी लेकिन ये नहीं भूलना होगा कि 2010 में भारत को मेजबानी का फायदा मिला था. दिल्ली में शूटर्स ने जहां 14 गोल्ड मेडल जीते थे, यहां वो 4 पर सिमट गए. हालांकि पहलवानों का जलवा यहां भी कायम रहा और 5 गोल्ड सहित 13 मेडल भारत को दिलाए. 

फिर से पहलवानों ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड कोस्ट शहर में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन हुआ. 216 एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. भारत ने 26 गोल्ड सहित 66 पदक अपने नाम किया था. शूटिंग में ग्लास्गो से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला और कुश्ती में 5 गोल्ड के साथ 12 पदक मिले. खेलों के दसवें दिन भारत ने 8 गोल्ड सहित 17 मेडल अपने नाम किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement