Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ranji Trophy 2022-23: Ajinkya Rahane ने वापसी के लिए खटखटाया टीम का दरवाजा, हैदराबाद के खिलाफ जड़ा शतक

Ajinkya Rahane Century: रहाणे ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 37वां शतक जड़ा. मुंबई के लिए खेलते हुए वह 139 रन बनाकर नाबाद हैं.

Ranji Trophy 2022-23: Ajinkya Rahane ने वापसी के लिए खटखटाया टीम का दरवाजा, हैदराबाद के खिलाफ जड़ा शतक

ajinkya rahane scored a century in ranji trophy 2022-23 against hyderabad latest cricket score

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इस साल जनवरी में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वापसी के लिए फिर से टीम का दरवाजा खटखटाया है. मंगलवार को उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के एक मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ दिया. रहाणे एक समय टीम इंडिया (Team India) के अहम हिस्सा हुआ करते थे लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम से बाहर किया गया था. मुंबई के कप्तान ने हैदराबाद (Mumbai vs Hyderabad) के खिलाफ कप्तानी पारी खेली और शतक जड़ दिया. 

Haris Rauf Marriage: जल्द ही शादी करने जा रहे हैं हारिस रऊफ, जानें कौन होगी उनकी दुल्हन

रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 38वां शतक जड़ा है. इस पारी के बदौलत मुंबई एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई ने 176 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए थे. उससे पहले सूर्यकुमार यादव 90 और पृथ्वी शॉ19 रन बनाकर आउट हुए थे. 

पहले ही दिन मुंबई का स्कोर 450 के पार

रहाणे ने 121 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे ने 190 गेंदों का सामना करते हुए 139 रन बना लिए हैं. रहाणे ने यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर 206 रन की साझेदारी की. जयसवाल ने 162 रन की पारी खेली. रहाणे अब तक अपनी पारी में 18 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं और मुंबई की टीम सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 450 के आंकड़े को पार कर चुकी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement