Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

खेल-खेल में Ind Vs Pak: जब भारतीय गेंदबाज से जावेद मियांदाद ने पूछा, 'तेरा होटल रूम क्या है?' 

Asia Cup Ind Vs Pak: एशिया कप में भारत-पाक (Asia Cup Ind Vs PAK) के बीच रोमांचक मुकाबले की सबको उम्मीद है. दोनों टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं कुछ न कुछ यादगार जरूर होता है. जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भी कुछ ऐसा किया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं.

खेल-खेल में Ind Vs Pak: जब भारतीय गेंदबाज से जावेद मियांदाद ने पूछा, 'तेरा होटल रूम क्या है?' 

Ind Vs Pak Jawed Miandad Mind games

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर झगड़े और मैदान के बाहर दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हैं. एशिया कप (Asia Cup) से पहले लोग उन पुराने किस्सों को खूब याद कर रहे हैं. सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान का ऐसा ही एक यादगार किस्सा टीवी शो में सुनाया था. पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी और बेंगलुरू में टेस्ट हो रहा था. उस दौरान जावेद मियांदाद अचानक ही भारतीय गेंदबाज से होटल का रूम पूछने लगे थे. जानिए क्या है पूरा किस्सा. 

Javed Miandad ने भारतीय बॉलर से होटल रूम पूछा था
जावेद मियांदाद मैदान पर आक्रामक व्यवहार और गेंदबाजों के साथ माइंड गेम खेलने के लिए जाने जाते थे. बेंगलुरू में भी उस टेस्ट में वह यही तरकीब भारतीय स्पिनर के खिलाफ अपना रहे थे. सुनील गावस्कर ने बताया, 'एक भारतीय स्पिनर था जिसकी टीम में वापसी हुई थी और वह अच्छा गेंदबाज था. जावेद ने उससे अचानक पूछना शुरू किया कि होटल में तेरा रूम कहां है? स्पिनर हैरान रह गया और उसने पूछा आप क्यों होटल रूम पूछ रहे हो? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि तेरे रूम में छक्का मारना है.' बाद में स्पिनर दिलीप दोशी ने भी इस घटना को याद किया और कहा कि मैदान के बाहर हमारे बीच काफी हंसी-मजाक हुआ था.

गावस्कर और मियांदाद के बीच मैदान के बाहर अच्छी दोस्ती थी

गावस्कर कहते हैं कि बॉलर के साथ विकेटकीपर किरमानी भी उसके जवाब से हैरान थे क्योंकि दोनों टीमों को अलग-अलग होटल में ठहराया गया था. मैंने किरमानी और गेंदबाज दोनों को कहा कि यह मियांदाद का माइंड गेम है. इस पर ध्यान मत दो. 

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक ही नहीं इन खिलाड़ियों का भी भारत से है खास कनेक्शन, किसी का ससुराल तो किसी का ननिहाल 

मुंह से निकालने लगे थे भौं-भौं की आवाज
सुनील गावस्कर ने बताया कि उस टेस्ट में मियांदाद यहीं नहीं रुके वह गेंदबाज को परेशान करने के लिए बार-बार भौं-भौं की आवाज निकाल रहे थे. इससे विकेटकीपिंग कर रहे किरमानी को हंसी आ रही थी और वह मुझसे पूछ रहे थे कि क्या करूं? मियांदाद पाकिस्तान के सफलतम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उनका टेस्ट औसत हमेशा 50 से ऊपर का रहा था. 

मियांदाद मैदान पर माइंडगेम खेलने के लिए भी चर्चित थे

गावस्कर ने बताया कि जब अंपायर और मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा,  'ये गेंदबाज को समझाओ, कुत्‍ते की तरह मेरी टांग के पीछे पड़ गया है. 4 ओवर से एक ही लाइन-लेंग्थ पर बॉल डाल रहा है. मैं क्या करूं? भौं-भौं नहीं करूं तो?' मियांदाद के ऐसा कहने पर पूरे स्टेडियम में ठहाके गूंजने लगे थे. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की वजह से लग गया मुंबई में ट्रैफिक जाम, वीडियो में देखें क्या हुआ था

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement