Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Asian Kabaddi Championship 2023: टीम इंडिया का डबल धमाका, एक ही दिन में कोरिया और चीनी ताइपे को चारों खाने किया चित्त

डिफेंडिंड चैंपियन टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में मेजबान कोरिया को एक तरफा मुकाबले में 76-13 से हराया फिर दूसरे मुकाबले में चाइनीज ताइे को भी चारों खाने चित्त किया.

Asian Kabaddi Championship 2023: टीम इंडिया का डबल धमाका, एक ही दिन में कोरिया और चीनी त��ाइपे को चारों खाने किया चित्त

Asian Kabaddi Championship 2023 team india started campaign with beating korea chinese taipei

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मंगलवार से शुरू हुए एशिया कबड्डी चैंपियनशिप 2023 (Asian Kabaddi Championship 2023) में भारतीय टीम ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया (Indian Kabaddi Team) ने पहले ही मुकाबले में मेजबान कोरिया (India vs Korea) को 76-13 के अंतर से धूल चटाई. भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में चीनी ताइपे को मात दी. इस मुकाबले में ताइपे (India vs Chinese Taipei) की टीम कोरिया से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही लेकिन भारत के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और 53 के मुकाबले सिर्फ 19 अंक जुटा सकी. 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 शेड्यूल का ऐलान लेकिन पाकिस्तान को भारत जाने की अभी तक नहीं मिली मंजूरी

कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले 5 मिनट में ही टीम इंडिया ने 9-0 की बढ़त बना ली. पहले हाफ में 10 मिनट तक का खेल होते होते टीम इंडिया ने 19 अंक हासिल कर लिए थे जबकि कोरिया सिर्फ 2 अंक हासिल कर पाई थी. पहले हाफ का खेल खत्म हुआ था भारत के 40 अंक थे और कोरिया सिर्फ 4 अंक जुटा पाई थी. दूसरे हाफ की शुरुआत में कोरिया ने थोड़ी चुनैती पेश की लेकिन कुछ देर बार भारतीय टीम फिर से हावी हो गई और मुकाबले में 54-8 की बढ़त बना ली. मुकाबला खत्म हुआ तो टीम इंडिया के 76 अंक थे औक कोरिया सिर्फ 13 अंक हासिल कर पाई थी. 

चीनी ताइपे ने शुरुआत में दी भारत को टक्कर

चीनी ताइपे के खिलाफ भी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन यहां ताईपेई ने थोड़ी टक्कर जरूर दी. पहले हाफ में टीम इंडिया 21-12 से आगे थे. पवन सहरावत की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने रेड की झड़ी लगाई और चीनी ताइपे पर पूरी तरह हावी हो गई. पहले 10 मिनट में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली लेकिन अगले 10 मिनट ने भारत ने चीनी ताइपे को बता दिया कि वे क्यों चैंपियन हैं. पहला हाफ खत्म होते होते भारत ने 21-12 की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में भारतीय डिफेंडर्स ने चीनी ताइपे के रेडर्स को बहुत कम मौके दिए. 30 मिनट तक भारत ने 35-16 की बढ़त हासिल कर ली. मैच खत्म हुआ तो भारत ने 53-19 से मुकाबला अपने नाम किया. भारतीय कबड्डी टीम अपना अगला मुकाबला 28 जून को जापान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम को 29 जून को ईरान और 30 जून को हांगकांग से खेलना है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement