Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

महिला खिलाड़ी ने फिर जीता 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब, बन गईं ये कारनामा करने वाली पहली क्रिकेटर

ICC ने जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी ने एक इतिहास रच दिया है.

महिला खिलाड़ी ने फिर जीता 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब, बन गईं ये कारनामा करने वाली पहली क्रिकेटर
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: महीने भर तक अपने प्रदर्शन से  सभी का दिल जीतने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब देता है. अब आईसीसी ने जुलाई के प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब का ऐलान किया है.   इसमें खास बात यह है कि आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर का नाम हैं, जो कि लगातार ये खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है. इसके साथ ही वह एक साल में 1 से ज्यादा  ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. 

आईसीसी के ऐलान के मुताबिक 26 वर्षीय एश्ले गार्डनर बैक-टू-बैक पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं. उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ एक और शानदार प्रदर्शन के बाद अपने चौथे आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार को जीता है. गार्डनर की नवीनतम जीत में उन्होंने नेट साइवर-ब्रंट और एलिस पेरी को मात दी है, जिन्हें जुलाई में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन बाजी गार्डनर ने हरा दिया. 

यह भी पढ़ें- महज 26 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जानें क्या है इस बड़े फैसले की वजह 

गार्डनर ने जुलाई में किया था कमाल

बता दें कि गार्डनर ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने टी20 और वनडे फॉर्मेट में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया है. उन्होंने आयरलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में भी छाप छोड़ी थी. गार्डनर ने 8 वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों के दौरान 232 रन बनाए और 15 विकेट झटके.

अपने प्रदर्शन को लेकर गार्डनर ने कहा, "जुलाई का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतना और लगातार पुरस्कार जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनना बहुत ही सम्मान की बात है. महिला एशेज और आयरलैंड दौरे पर काफी व्यस्त समय रहा और ऑस्ट्रेलिया टीम ने जो हासिल किया है उससे मैं वाकई खुश हूं. व्यक्तिगत तौर पर भी यह सुखद रहा कि मैंने इस दौरान बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया."

यह भी पढ़ें- इस तारीख से शुरू होगी वर्ल्ड कप की टिकटों की बिक्री, जानें कैसे होगी बुकिंग

क्रिस वोक्स ने भी मारी बाजी

एक तरफ जहां महिला वर्ग में गार्डनर ने बाजी मारी, तो दूसरी ओर पुरुष क्रिकेटर्स में यह खिताब इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने जीत लिया है. उन्हें जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है. उन्होंने जैक क्रॉली और नीदरलैंड के उभरते सितार बास डी लीडे को पछाड़कर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड हासिल किया.

यह भी पढ़ें- 'छुट्टी है लेकिन भागना तो पड़ेगा' जिम में पसीना बहाते दिखे विराट कोहली, देखें वायरल वीडियो 

बता दें कि वोक्स एशेज में संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. उन्होंने महज तीन मैचों में 3.4 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट चटकाए और उन्होंने नाबाद 32 और 36 रन की पारी भी खेली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement