Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BBL 2023: न खराब मौसम, न हुई बारिश, बिग बैश का मुकाबला 7वें ओवर में हुआ रद्द, जानिए क्या है मामला?

BBL 2023: बिग बैश लीग 2023 में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबलें को 7वें ओवर में इस वजह से रद्द किया गया है.

BBL 2023: न खराब मौसम, न हुई बारिश, बिग बैश का मुकाबला 7वें ओवर में हुआ रद्द, जानिए क्या है मामला?

bbl 2023 melbourne renegades vs perth scorchers match called off on 7th over due to pitch condition big bash league
 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: बिग बैस लीग 2023 में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच 10 दिसंबर रविवार को मुकाबला खेला जा रहा था. ये मैच ऑस्ट्रेलिया में गीलोंग के साईमंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा था. लेकिन इस मैच की पहली पारी के 7वें ओवर के दौरान मैच को रद्द करना पड़ा है. हालांकि मुकाबले के दौरान न ही मौसम खराब था और न ही बारिश हुई है. फिर भी मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों मुकाबलों को रद्द करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार ने टी20 के युवा खिलाड़ियों पर जताया भरोसा, मैच से पहले दिया बड़ा बयान

बिग बैश लीग 2023 में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में मेलबर्न के कप्तान निक मेडिंसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया था. लेकिन पिच काफी खराब थी और टीम को दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए. उसके बाद एरॉन हार्डी और जोश इंग्लिश ने पारी को संभाला. हालांकि गीलोंग स्टेडियम में की पिच इतनी घातक थी कि मैच को 6.5 ओवरों में ही रद्द करने का फैसाल लिया गया. इस मैच में स्टेडियम की पिच काफी ज्यादा खराब और घातक थी. 

अंपायरों ने की लंबी बातचीत

बिग बैश लीग 2023 में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स मुकाबलों को रद्द करने से पहले अंपायरों ने दोनों टीमों के हेड कोच और कप्तानों से काफी लंबी बातचीत भी की थी. इसके अलावा अंपायरों ने मैच आर्गनाइजर भी देर तक बातें की थी. हालांकि अंत में मुकाबलों को रद्द करने का ही फैसला लिया गया. इसके बाद दोनों टीमों को बराबर से अंक अर्जित कर दिए गए. 

कैसे हुआ पिच का ऐसा हाल?

मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबले से पहले गीलोंग में बीती रात काफी देर बारिश हुई थी. हालांकि बारिश की वजह से पिच पर पानी के स्पॉट साफ नजर आ रहे थे, जिसकी वजह से पिच पर काफी उछाल देखने को मिल रहा था. हालांकि ऐसे में बल्लेबाज गेंद से काफी चोटिल हो सकता था. वहीं 7वें ओवर में ऐसी पिच को देखकर सभी क्रिकेटर्स भी हैरान थे. लेकिन खराब और घातक पिच के चलते मुकाबले को रद्द किया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement