Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

विराट कोहली को जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, कहा- कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए

इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली ने इटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वह वर्ल्डकप के बाद इंग्लैंड की जर्सी में नहीं दिखेंगे. 

विराट कोहली को जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, कहा- कभी नही��ं चाहता था कि यह दिन आए

David Willey

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के एक अहम सदस्य ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 33 वर्षीय ऑलराउंडर डेविड विली ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह वर्ल्डकप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. विली को इस वर्ल्डकप में अब तक तीन ही मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए 42 रन बनाए हैं और 5 विकेट झटके हैं. आपको बताते चलें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने 2023-24 के सलाना कॉन्ट्रैक्ट में विली को शामिल नहीं किया था.

यह भी पढ़ें: पहचान छिपाकर लोगों के बीच पहुंचे सूर्यकुमार यादव, फैंस ने लगाई क्लास, देखें वीडियो

संन्यास की घोषणा करते हुए विली ने ये कहा 

विली ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, "मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए। मैंने बचपन से सिर्फ इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। मैंने बहुत सोच-विचार के बाद और बहुत अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैं वर्ल्डकप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलूंगा।"

लखनऊ में विराट कोहली को जीरो पर किया था आउट

वर्ल्डकप 2023 का 29वां मैच लखनऊ में खेला जा रहा था. भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने थीं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया. शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली. विली ने उन्हें जीरो पर आउट कर सनसनी मचा दी थी. यह पहला मौका था जब कोहली वर्ल्डकप में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हों.

ऐसा रहा विली का इंटरनेशलन करियर

विली ने इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेले. उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. विली का वनडे डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ 2015 में हुआ था. उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 70 मुकाबले खेले हैं, जिसमें विली ने 94 विकेट लिए हैं और 627 रन बनाए हैं. 2015 में ही विली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 43 टी20 इंटरनेशनल मुकाबल खेले, जिसमें उनके नाम 51 विकेट और 226 रन दर्ज हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement