Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND L vs WI L Live Streaming: जानें कब है अगला मैच और कहां देख सकते हैं LIVE

IND L vs WI L Live Streaming: इंडिया लिजेंड्स का अगला मैच अब वेस्ट इंडीज लिजेंड्स के साथ होना है. कब और कहां देख सकते हैं मैच जानिए एक क्लिक में.

IND L vs WI L Live Streaming: जानें कब है अगला मैच और कहां देख सकते हैं LIVE

इंडिया लिजेंड्स vs वेस्ट इंडीज लिजेंड्स

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: IND-L vs WI-L Live Streaming: रोड सेफ्टी सीरीज जारी है और फैंस अपने दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान में देख बेहद खुश हैं. इसी के चलते अब वो सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में बेसब्री से इंडिया लिजेंड्स के दूसरे मैच का इंतजार कर रहे हैं. पहले मैच में India Legends मे South Africa Legends को बुरी तरह हराया था. वहीं अब इंडिया लिजेंड्स का अगला मैच वेस्ट इंडीज लिजेंड्स के साथ होना है. ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND L vs WI L Live streaming details

India Legends vs West Indies Legends का लाइव मैच आप Sports18, Ristey Cineplex और Colors Cineplex Superhits पर देख सकते हैं. इसके अलावा Voot App पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. वूट पर मैच देखने के लिए आपके पास ऐप का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.

Team India के ऊपर से हटेगी पनौती! इस वीडियो को देख लग जाएगा पता क्यों कहा जा रहा ऐसा

कैसा होगा IND L Playing 11

सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गोनी, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा और प्रज्ञान ओझा.

पहले मैच में इंडिया लिजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लिजेंड्स को 61 रनों से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लिजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाए थे. इंडिया की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जब कि अंत में यूसुफ पठान ने 15 रनों पर 35 रन मारे थे. भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को रन नहीं बनाने दिए. राहुल शर्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके थे. जब कि मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो और युवराज सिंह-इरफान पठान ने एक-एक विकेट झटका था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement