Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs AFG 1st T20I: रोहित हुए फिर फ्लॉप, शिवम दुबे की धमाकेदार फिफ्टी लेकिन रिंकू को इस चीज से हुई परेशानी

India vs Afghanistan 1st T20I: मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में शिवम दुबे के ऑलराउंड खेल के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया.

Latest News
IND vs AFG 1st T20I: रोहित हुए फिर फ्लॉप, शिवम दुबे की धमाकेदार फिफ्टी लेकिन रिंकू को इस चीज से हुई परेशानी

Mohali T20I, Rinku Singh, Photo Credit- Twitter

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच मोहाली (Mohali T20I) में खेला गया पहला टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में भारत ने आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल कर ली लेकिन एक समय मैच फंस गया था. लेकिन शिवम दुबे (Shivam Dube) की शानदार अर्धशतकीय पारी और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के फिनिशिंग स्टाइल ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पर मंडरा रहे संकट के बादल को छांट दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 158 रन बनाए. 159 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया (Team India) ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. शिवम दुबे को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

ये भी पढ़ें: हसरंगा ने कोलंबो में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर 100 रन के भीतर जिम्बाब्वे को समेट दिया

एशियन गेम्स 2023 के बाद अपना पहला टी20 खेल रहे दूबे ने अपने इंटरनेशनल करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली और नाबाद 60 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 बेहतरीन छक्के लगाए. दूसरी ओर रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में अपना स्वाभाविक खेल जारी रखी और 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 16 रन ठोक दिए. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा पारी की दूसरी ही गेंद पर रनआउट हो गए. रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा बार रनआउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी टी20 इंटरनेशनल में 6-6 बार रनआउट हो चुके हैं. 

शिवम दुबे ने किया शानदार फिनिश

इसके बाद शिवम दूबे और तिलक वर्मा की ने अच्छी साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी अजमतुल्लाह ओमरजई ने तोड़ी. भारत में वनडे विश्व कप में अपनी हरफनमौका काबिलियत से प्रभावित करने वाले ओमरजई की गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग में उठाने की कोशिश में गुलबदीन नईब को कैच देकर आउट हुए. नईब को रोशनी के कारण गेंद देखने में परेशानी हुई और कैच लपकने के लिए वह आगे आकर एक कदम पीछे गये और सही समय पर हाथ उठाए. भारत ने 72 रन पर तीसरा विकेट गंवाया. चोटिल हार्दिक पंड्या के बैकअप के तौर पर शामिल हुए दूबे ने इस दौरान नबी पर डीप मिडविकेट के ऊपर और नवीनुल हकपर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का जड़ा. उन्होंने मैच का अंत सीधे छक्का और फिर फाइन लेग पर चौका जड़कर शानदार तरीके से किया. 

मुकेश और अक्षर ने झटके 2-2 विकेट

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतर अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. भारत को अक्षर पटेल ने पहली सफलता दिलाई. शिवम दुबे ने इब्राहिम जादरान को आउट कर अफगानिस्तान के दोनों ओपनर्स को पेवेलियन की राह दिखाई. देखते ही देखते अफगानिस्तान ने 57 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद मोहम्मद नबी और अजमतुल्ला ने पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचाया. इन दोनों के बीच की साझेदारी को मुकेश कुमार ने तोड़ा. इसी ओवर में उन्होंने नबी को भी पवेलियन भेज दिया. नजिबुल्लाह के आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 158 रन बनाने में सफल रही. 

रिंकू सिंह को फील्डिंग करते समय हुई परेशानी

मैच के बाद रिंकू सिंह ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताई. मोहाली में काफी ठंड है और जब उनसे इस कंडिशन में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि काफी अच्छा लगा इस ठंड में खेलना लेकिन फील्डिंग के दौरान परेशानी हो रही है. इस तरह की ठंड में फील्डिंग करना मुश्किल हो जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement