स्पोर्ट्स
India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और महज 188 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत के भी 5 विकेट 84 रन पर गिर गए थे.
डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series 2023) का पहला मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय जीत के हीरो केएल राहुल (KL Rahul) रहे हैं, जिनकी फॉर्म को लेकर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान बेहद सवाल उठे थे और उन्हें टीम से भी बाहर होना पड़ा था. टीम इंडिया 189 रन के टारगेट के सामने महज 39 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी. यहां से राहुल ने एक छोर संभालकर 91 गेंद में 7 चौकों व 1 छक्के की मदद से नॉटआउट 75 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. राहुल के साथ ही मैच के हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी रहे, जिन्होंने 69 गेंद में 5 चौकों से नॉटआउट 45 रन बनाए और राहुल के साथ 108 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की. भारत ने मैच में 61 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के 35.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन के सामने भारत ने 39.5 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए.
पढ़ें मैच के अपडेट्स-
भारत ने बना लिए हैं 5 विकेट पर 175 रन
टीम इंडिया के शुरुआती संकट के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को बिल्कुल बौना साबित कर दिया है. टीम ने 37.4 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं. अब जीत के लिए महज 14 रन बाकी हैं. राहुल 69 रन और जडेजा 36 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया के संकटमोचक बने राहुल, दिया आलोचकों को करारा जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने पर सबसे ज्यादा चर्चा उपकप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी फॉर्म की हुई थी. पहले दो टेस्ट मैच में बल्ले से असफलता के बाद राहुल के टीम में होने पर सवाल उठे थे. इसके बाद राहुल को बाहर बैठना पड़ा था. शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर राहुल ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. रन बनाने के लिए बेहद कठिन परिस्थितियों में राहुल ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. वह 73 गेंद में 50 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं, जबकि दूसरे किनारे पर रवींद्र जडेजा 55 गेंद में 31 रन बनाकर उनका जोरदार तरीके से साथ दे रहे हैं. भारत का स्कोर 5 विकेट पर 145 रन हो गया है.
जीत टीम इंडिया से अब भी 67 रन दूर
'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर साझेदारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है. टीम इंडिया का स्कोर 30 ओवर के बाद 5 विकेट पर 122 रन हो गया है. जीत के लिए अब भी 120 गेंद में 67 रन की जरूरत है. राहुल 41 रन और जडेजा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 25 ओवर में बनाए 100 रन
टीम इंडिया ने 25 ओवर खत्म होने के साथ ही 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम को अब भी 25 ओवर में 89 रन की जरूरत है, लेकिन उसके पास अब 5 ही विकेट बचे हैं. टीम इंडिया का शीर्ष क्रम 100 रन तक पवेलियन लौट चुका है. विकेट पर केएल राहुल 52 गेंद में 32 रन बनाकर जिम्मेदारी भरी पारी खेल रहे हैं, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 19 गेंद में 10 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
स्टोइनिस ने पंड्या को लालच में फंसाकर पवेलियन लौटाया
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मार्क स्टोइनिस ने अपनी टीम को एक बार फिर मैच में वापसी का मौका दे दिया है. स्टोइनिस ने जोरदार खेल दिखा रहे हार्दिक पंड्या को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को झटका दिया है. पंड्या स्टोइनिस के बाउंसर पर जोरदार शॉट खेलने के लालच में आ गए, लेकिन सही तरीके से गेंद और अपने शरीर के बीच अंतर नहीं बना सके. नतीजतन उनका हुक शॉट सही तरीके से बल्ले पर नहीं आ पाया और गेंद सीधा डीप स्क्वॉयर लेग पर खड़े ग्रीन के हाथों में समा गई. पंड्या ने 31 गेंद में 1 छक्के व 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए. अब पिच पर राहुल का साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं. भारत का स्कोर 20.1 ओवर में 84 रन पर 5 विकेट हो गया है. राहुल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
डटकर खेल रहे राहुल और पंड्या, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज निष्प्रभावी
टीम इंडिया के ऊपरी क्रम के लिए जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को खेलना मुश्किल हो रहा था, वहीं केएल राहुल और हार्दिक पंड्या आसानी से उन्हें बाउंड्री पार भेज रहे हैं. दोनों ने 28 गेंद में ही 39 रन जोड़ दिए हैं. भारतीय टीम का स्कोर 17 ओवर में 78 रन पर 4 विकेट है. राहुल 24 रन और पंड्या 23 रन पर खेल रहे हैं.
𝐒𝐦𝐚𝐬𝐡𝐞𝐝!
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
A ferocious Upper Cut and @hardikpandya7 dispatches the ball into the stands.
Live - https://t.co/izlvUC6Fs6 #INDvAUS #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/M4i3fCyWLf
राहुल-पंड्या ने संभाल ली है कमान
टीम इंडिया को 40 रन से पहले 4 अहम विकेट का झटका लगने के बाद केएल राहुल के साथ हार्दिक पंड्या ने कमान संभाल ली है. दोनों ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. टीम का स्कोर 14 ओवर में 58 रन पर 4 विकेट हो गया है. राहुल 23 गेंद में 17 रन और पंड्या 12 गेंद में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार्क ने 6 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.
विराट, सूर्या के बाद गिल भी लौटे पवेलियन
मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को एक के बाद एक आउट कर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है. स्टार्क ने शुभमन गिल को भी 20 रन पर आउट कर टीम इंडिया को संकट में डाल दिया है. टीम का स्कोर 39 रन पर 4 विकेट है.
भारत को लगा पहला झटका, ईशान आउट
189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मार्कस स्टोयनिस ने LBW किया. भारत ने 9 रन बना लिए हैं और शुभमन के साथ कोहली क्रीज पर हैं.
28 रन के भीतर गिरे 6 विकेट
160 पर 5 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया 188 के स्कोर पर ढेर हो गई. मिचेल स्टार्क 4 रन बनाकर नाबाद रहे. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए तो जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए हैं. भारत को जीत के लिए 189 रन की जरूरत है.
CASTLED!
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
What a delivery THAT from Mohammad Shami 🔥🔥
He has scalped 3️⃣ wickets in no time!
Live - https://t.co/BAvv2E8cgJ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/BymtCPAmXQ
160 के पार ऑस्ट्रेलिया
भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे हैं. 140 के भीतर कंगारुओं ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. अब कैमरुन ग्रीन और जोश इंग्लिस पर दारोमदार है. इससे पहले मार्नस लाबुशेन 14, स्टीव स्मिथ 22, मिचेल मार्श 81 और ट्रेविस हेड 5 रन बनाकर आउट हुए है.
कप्तान ने भेजा कप्तान को पवेलियन
Captain Hardik Pandya gets the breakthrough as Steve Smith is caught behind for 22 runs.
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
KL Rahul with a fine catch behind the stumps.
Live - https://t.co/8mvcwAvYkJ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/V8meOPL6gl
हर्दिक पंड्या ने स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखा दी है. ऑस्ट्रेलिया 13 ओवर के बाद 78 रन बना चुकी है और मिचेल मार्श 40 रन बनाकर नाबाद हैं.
अपने पहले ही ओवर में सिराज ने हेड को मारा बोल्ड
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी है. सिराज ने अपने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे कंगारु बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया है.
मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने की पारी की शुरुआत
डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में आज मिचेल मार्श के साथ ट्रेविस हेड को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क और एडम जैम्पा.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (पहले वनडे के लिए कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , उमरान मलिक और जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें: वानखेडे़ स्टेडियम में उतरते ही हार्दिक पंड्या गांगुली और धोनी जैसे दिग्गजों के सूची में होंगे शामिल
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और नाथन एलिस.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Palak Tiwari संग मालदीव में छुट्टियां मना रहे Ibrahim Ali Khan! Viral Photos ने किया कंफर्म
Delhi: दिल्ली में सनसनीखेज वारदात! लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर घोंपा चाकू, हुई मौत
Diabetes का 'देसी इलाज', इन उपायों से कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल, नहीं पड़ेगी Insulin की जरूरत
लड़कों की इन 5 आदतों पर जान छिड़कती हैं लड़कियां, देखें PHOTOS
अच्छी आदतें भी सेहत को पहुंचा सकती हैं नुकसान, इन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा
Morning Haibt Causes Cancer: सुबह की एक गलती से होता है सिर और गर्दन का कैंसर, चौंका रही ये स्टडी
IND vs SA: तिलक वर्मा ने लगातार दो शतक जड़कर रचा इतिहास... विराट कोहली का महारिकॉर्ड चकनाचूर
Vastu Tips: घर में शीशे से जुड़े ये नियम जीवन को बना देंगे खुशहाल, वास्तुदोष नहीं करेगा परेशान
Soaked Almonds: उम्र के हिसाब से सुबह उठकर कितने भीगे बादाम खाने चाहिए? जानें खाने का सही तरीका
UP: Meta ने बचाई युवक की जान, पुलिस को भेजा वीडियो और लोकेशन के साथ अलर्ट, जानें पूरा मामला
जालसाजों के चंगुल में फंसे Disha Patani के पिता, हो गया लाखों का फ्रॉड, जानें मामला
Delhi: दिल्ली में NCB की बड़ी कार्रवाई, 900 करोड़ की कोकीन जब्त, अमित शाह ने थपथपाई पीठ
Enthiran से लेकर Ponniyin Selvan तक, Aishwarya Rai की इन धमाकेदार फिल्मों को देखा क्या आपने?
Hanuman Chalisa Path Niyam: अगर घर में ऐसा हो तो भूलकर भी हनुमान चालीसा का पाठ न करें
Aishwarya Rai क्यों नहीं घटा रहीं अपना वजन? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आई बड़ी खुशखबरी, रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारियां
Anupamaa के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, गई इस शख्स की जान
Jhansi Medical College: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 45 को बचाया गया
IND Vs SA 4TH T20: तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ शतक जड़ धुआं-धुआं किए कई गदर रिकॉर्ड
IND Vs SA 4TH T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने जोहान्सबर्ग में रचा इतिहास, बनाए ये धुआंधार रिकॉर्ड
Rashifal 16 November 2024: आज तुला राशि वाले संभलकर चलें, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल
Delhi Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा के बीच स्कूलों के लिए निर्देश, 'मास्क के बिना एंट्री नहीं'
ब्रिटेन के PM ने दिवाली पर क्या गलती कर दी थी जिसके लिए अब हिंदुओं से मांग रहे मांफी
Shweta Tiwari की बेटी Palak ने बिकिनी पहनकर दिखाया ऐसा सिजलिंग अंदाज, फैंस को खूब आया रास
Lucknow News: बीजेपी सासंद के भोज में मटन में बोटी नहीं मिलने पर बवाल, खूब चले थप्पड-जूते
Amazon Job Link पर क्लिक कर बैठी महिला, खाते से उड़ गए 1.94 लाख रुपये, आप ना करें ये गलतियां
दिल्ली के प्रदूषण से बचना है तो फेफड़ों को मजबूत करने वाले इन 5 योगासनों को घर पर जरूर करें
Iran ने हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं को साबित किया 'बीमार', होगा अस्पताल में इलाज
बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के फैन हैं Allu Arjun, अपने बेटे से कर डाली एक्टर की तुलना
कौन थे काले खां, जिनके नाम पर फेमस है सराय काले खां चौक, जिसका अब नाम बदला गया
किस भारतीय कॉलेज के स्टूडेंट को मिलती है सबसे बढ़िया नौकरी, सामने आ गई ग्लोबल रैंकिंग
IND vs AUS: वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने विराट को लेकर फिर छापी खबर, अबकी बताया किंग कोहली को 'Cricket God'
इस सिंगर ने अपनी ही स्टूडेंट के साथ की छेड़छाड़, Posco के तहत मामला दर्ज, हुआ अरेस्ट
Israel में तख्तापलट की कोशिश? बेंजामिन नेतन्याहू को मिला गठबंधन का सहारा
ठंड में नसों से कोलेस्ट्रॉल को निचोड़ देगी ये हरी पत्तियां, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
'नागिन' बनने को तैयार हैं Shraddha Kapoor, कब रिलीज होगी फिल्म, यहां जानें सबकुछ
पुरुषों में Infertility का कारण बनती हैं ये 3 आदतें, तुरंत करें सुधार
Champions Trophy से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC का बड़ा फैसला
गृहमंत्री Amit Shah के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग ने की जांच, शेयर किया वीडियो
Drug Bust: समंदर से 700 किलो ड्रग्स बरामद, गुजरात ATS और NCB को मिली बड़ी सफलता
बॉक्स ऑफिस पर फिर गदर काटेंगे Shah Rukh Khan, रिलीज हो रहीं ये 3 सुपरहिट फिल्में
Lawrence Bishnoi के टार्गेट पर श्रद्धा वालकर का कातिल, खुलासे ने तिहाड़ जेल में मचाया हड़कंप
रोज नहाने के बावजूद शरीर के इन हिस्सों से आ रही बदबू, तो हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने बदले तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जान लें आपके काम की शर्तें
Flying Car: दो हजार लोगों ने बुक की हवा में उड़ने वाली कार! इतनी है कीमत, देखें PHOTOS
PM Modi के विमान में आई तकनीकी खराबी, डेढ़ घंटे तक देवघर एयरपोर्ट पर ही अटके रहे प्रधानमंत्री
UPPCS Exam Date: यूपी पीसीएस की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें कब और कितनी पाली में होगा एक्जाम
Viral Video: एक बाइक पर 8 लोग, साथ में रजाई और गद्दे, ये देखकर ट्रैफिक पुलिस भी हैरान
आंखों को कमजोर करती है Thyroid की बीमारी, त्वचा से दिल तक के लिए है घातक, जानें बचाव के उपाय
टॉयलेट साफ करती थी ये हसीना, माधुरी के गाने को देख शुरू की एक्टिंग, आज है 170 करोड़ की मालकिन
Best Times to Drink Tea: खूब पीते हैं चाय तो जान लें सही समय, गलत टाइम पर पीने से हो सकता है नुकसान
Salman Khan ने छोड़ा Bigg Boss 18? अब ये एक्टर करेगा होस्ट!
Feng Shui: नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखते हैं ये फेंगशुई आइटम्स, घर में रखते ही करते हैं काम
किडनी स्टोन होने पर इन 5 फलों को खाने से बचें, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान
Viral: आग से खेलती लड़की का Video Viral, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- वाह, ये है असली टैलेंट
समय से पहले आपको बूढ़ा बना सकती हैं ये 7 आदतें, आज ही बदल डालें वरना होगा पछतावा
Diabetes: इन छोटी-छोटी 5 आदतों को अपनाने से हमेशा कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल, जानें कैसे
Palmistry: हथेली पर बना ये निशान देता है भाग्यशाली होने का संकेत, जानें जीवन पर पड़ता है कैसा प्रभाव
Belly Fat Loss: पेट की चर्बी गला देगा औषधीय गुणों से भरपूर ये फल, मिलेंगे कई और भी फायदे
क्या तेलंगाना में कैंसिल होगा Diljit Dosanjh का कंसर्ट! सरकार ने भेजा नोटिस, रखी ये शर्त
Haryana: हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण लागू, CM Nayab Saini ने पूरा किया अपना चुनावी वादा
US: ट्रंप ने हिंदुओं से किया वादा निभाया! कैबिनेट में शामिल हुए ये बड़े हिंदू चेहरे
Viral: सड़क पर आचनक ही क्यों दौड़ने लगी उल्टी कार, Video देख लोगों के उड़े होश
ब्लोटिंग और गैस की समस्या के लिए रामबाण है ये मसाला, जानें कैस करें इस्तेमाल