Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

India vs Australia Test: पहले उछालेंगे टॉस, फिर करेंगे कमेंट्री, अहमदाबाद टेस्ट में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे PM मोदी, देखें मैच का शेड्यूल

India vs Australia Test: भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट बेहद अहम है. क्योंकि इस मैच को जीतने के बाद ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेल पाएगी.

India vs Australia Test: पहले उछालेंगे टॉस, फिर करेंगे कमेंट्री, अहमदाबाद टेस्ट में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे PM मोदी, देखें मैच का शेड्यूल

 PM Narendra Modi

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy-2023) का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में आज यानी 9 मार्च को खेला जाएगा. चार टेस्ट मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. यह बहुत खास होने वाला है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस मैच को देखने के लिए खुद अहमदाबाद जाएंगे. इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. दोनों दिग्गज नेताओं को लेकर मैच स्टेडियम में काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. स्टेडियम के बाहर भी सिक्योरिटी को टाइट किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच शुरू के दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रियाई प्रधानमंत्री के साथ मैदान में मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी टॉस भी उछाल सकते हैं. इसके बाद कुछ देर के लिए कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आएंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर हैं. स्टेडियम परिसर में विशाल होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं. होर्डिंग्स पर '75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट' लिखा है. होर्डिंग्स पर दोनों के देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स की तस्वीर भी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट से पहले ही स्टीव स्मिथ की सिट्टी पिट्टी गुम, तस्वीरों में देखें कैसे पिच को टटोलते दिखे  

सुबह अल्बानीज के साथ स्टेडियम पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च की रात ही अहमदाबाद पहुंच गए. ऑस्ट्रलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज भी अहमबाद पहुंच चुके हैं. दोनों नेता गवर्नर हाउस में रात रुकेंगे. उसके बाद आज सुबह 8 बजे स्टेडियम पहुंच जाएंगे. मैच शुरू होनों से पहले दोनों नेता खिलाड़ियों से मिलेंगे. भारतीय समयनुसार मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा और 9:30 शुरू हो जाएगा. इस दौरान मैच देखने के साथ-साथ दोनों नेता कॉमेंट्री भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- SRH के कप्तान ने फिर निकाला वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का तेल, दूसरे टेस्ट में भी मेहमानों की हवा टाइट

गोल्फ कार से स्टेडियम का लगाएंगे चक्कर
पीएम मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान 1 लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इसका नाम बदलने के बाद से पहली बार वह यहां टेस्ट मैच देखेंगे. मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और आस्ट्रेलिया कीर दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न का हिस्सा है. दोनों प्रधानमंत्री सोने का मुलम्मा चढी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया ,‘‘इसी गोल्फ कार में प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्टेडियम का चक्कर लगाया था.

विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने स्टेडियम का प्रभार ले लिया है और पहले दिन 1 लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है. यह भी भारत में एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले सर्वाधिक दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान 88,000 से लेकर 90,000 मौजूद थे. बाद में उसकी दर्शक क्षमता घटाकर 67,000 कर दी गई थी. 200 और 305 रुपये वाले 75,000 टिकट बिक चुके हैं. स्टेडियम के बाहरी परिसर में दोनों प्रधानमंत्रियों की तस्वीरों वाले कई होर्डिंग लगे हैं. साइटस्क्रीन के सामने एक छोटा मंच बनाया गया है जहां मैच शुरू होने से पहले एक छोटा कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम खत्म होने के बाद इसे हटा दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: Holi 2023 के दिन इस खिलाड़ी के घर आई दोहरी खुशी, 13 दिन पहले मिला था जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा   

मैच के दवाब को लेकर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
सुरक्षा इंतजामात के कारण बुधवार को दोनों टीमों का वैकल्पिक अभ्यास सत्र देख पाना भी मुश्किल हो गया था. यह पूछने पर कि दोनों प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी से खिलाड़ियों पर क्या अतिरिक्त दबाव होगा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनका फोकस प्रदर्शन पर है. उन्होंने कहा ,‘दोनों देशों के प्रधानमंत्री आ रहे हैं. यह रोमांचक होगा लेकिन खिलाड़ियों का फोकस खेल पर रहेगा. हम इस टेस्ट को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement