Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

यशस्वी और गिल की जोड़ी ने ध्वस्त किया बाबर-रिजवान का ये रिकॉर्ड, भारत के लिए की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

Shubman Gill-Yashsvi Jaisawal: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेली और भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में बड़ी जीत दिला दी.

यशस्वी और गिल की जोड़ी ने ध्वस्त किया बाबर-रिजवान का ये रिकॉर्ड, भारत के लिए की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला गया. लॉडरहिल में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की. 9 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने न केवल सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली, बल्कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने एक नया इतिहास रच दिया. गिल और यशस्वी ने मिलकर पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तक ध्वस्त कर दिया. 

दरअसल, चौथे टी20 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज था. पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने साल 2021 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट लिए थे 158 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.

बाबर-रिजवान का तोड़ दिया रिकॉर्ड

बाबर रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही यशस्वी और गिल की जोड़ी देश के लिए टी20 फॉर्मेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई. यशस्वी और गिल से पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम दर्ज था. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने साल 2019 में वानखेड़े में पहले विकेट के लिए 135 रनों की पारी खेली थी. 

165 रनों की विस्फोटक पार्टनरशिप

गौरतलब है कि चौथे टी20 मुकाबले में यशस्वी और गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने लॉडरहिल में सभी कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंद में 11 चौके एवं 3 छक्के जड़कर नाबाद 84 रनों की पारी खेली. वहीं  शुभमन गिल ने 47 गेंद में 3 चौके एवं 5 छक्के लगाकर 77 रनों की तूफानी पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रन की शतकीय साझेदारी हुई.

यह भी पढ़ें- एयरलाइन कंपनी पर फूटा स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा का गुस्सा, फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी किया ट्रोल

बता दें कि लॉडरहिल में चौथा टी20 मुकाबला भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ वाला था और इस मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement