Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Taiwan Open 2024: पहले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को दी टक्कर, अब ताइवान ओपन में गोल्ड जीत DP Manu ने मचाई सनसनी

DP Manu: 24 साल के भारतीय जेवलिन थ्रोअर डीप मनु ने ताइवान ओपन में गोल्ड जीत लिया है. दो हफ्ते पहले मनु ने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर दी थी.

Latest News
Taiwan Open 2024: पहले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को दी टक्कर, अब ताइवान ओपन में गोल्ड जीत DP Manu ने मचाई सनसनी

डीपी मनु.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

भारत के उभरते हुए जेवलिन थ्रोअर डीप मनु (DP Manu) ने कमाल कर दिया है. 24 साल के मनु ने शनिवार (1 जून) को थाइलैंड ओपन 2024 में गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने 81.58 मीटर थ्रो के साथ मेंस जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में पहला स्थान हासिल किया. 2 सप्ताह पहले मनु ने फेडरेशन कप में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि मामूली अंतर से वह गोल्ड चूक गए थे. मनु को सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा था. उन्होंने 82.06 मीटर दूर भाला फेंका था. वहीं नीरज ने 82.27 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया था.


ये भी पढ़ें: टीम का सत्यानाश कर दिया है... पूर्व PCB चीफ ने किसकी बखिया उधेड़ी?


ताइवान ओपन वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर का ब्रॉन्ज लेवल टूर्नामेंट है. इसमें महत्वपूर्ण रैकिंग प्वाइंट्स मिलते हैं. ताइवान ओपन 2024 के मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में 12 एथलीट्स भाग ले रहे थे, जिनमें मनु एकमात्र विदेशी प्रतिभागी थे. मनु ने पहला थ्रो 78.32 मीटर का किया था. तीसरे प्रयास में उन्होंने 80 मीटर के मार्क को पार किया. उनका चौथा थ्रो फाउल रहा था. मनु ने पांचवें प्रयास में सुधार करते हुए 81.52 मीटर का थ्रो किया. इसके बाद छठे और अंतिम प्रयास में उन्होंने 81.58 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया. 

चीनी ताइपे के चाओ त्सुन चेंग ने 76.21 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जीता जबकि उनके हमवतन चाओ-होंग हुआंग ने 71.24 मीटर दूर भाला फेंक ब्रॉन्ज पर कब्जा किया.

मनु पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं. आगामी ओलंपिक में ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन हासिल करने के लिए 85.50 मीटर के मार्क तक पहुंचना जरूरी है. भारत की ओर से नीरज चोपड़ा और किशोर जेने पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement