Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'तू बाहर मिल तूझे छोड़ूंगा नहीं', सौरव गांगुली ने शोएब मलिक को सरेआम दी थी धमकी, अकमल ने किया खुलासा

Sourav Ganguly Shoaib Malik: मोहाली टेस्ट के दौरान शोएब मलिक ने दादा के खिलाफ खेली माइंड गेम. आउट होने के बाद गांगुली ने दी धमकी.

'तू बाहर मिल तूझे छोड़ूंगा नहीं', सौरव गांगुली ने शोएब मलिक को सरेआम दी थी धमकी, अकमल ने किया खुलासा

kamran akmal recalls epic moment with sourav ganguly shoaib malik from india vs pakistan match

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आपस में जब भी आमने-सामने होती हैं तो उस मैच पर पूरे दुनिया की नजर होती है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर तो देखने को मिलती ही है साथ ही कई ड्रामा देखने को मिलता है. दोनों देश के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जुबानी जंग भी देखने को मिली है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) उन खिलाड़ियों में माने जाने हैं जिन्होंने टीम इंडिया को लड़ना सिखाया. सौरव गांगुली के बारे में शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) को एक बार गांगुली ने मैदान पर ही धमकी दे डाली थी. 

धोनी की वजह से कोहली को मिली थी ताकत, 'माही के एक मैसेज ने बदल दी जिंदगी'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के एक ऐसे महत्वपूर्ण पल को याद किया, जिसमें भारत के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली शोएब मलिक के माइंडगेम से नाराज हो गए थे. पाकिस्तान के प्रैंकस्टर नादिर अली के साथ एक पोडकास्ट में बात करते हुए कामरान ने बताया कि शोएब मलिक कैसे अपने माइंडगेम में कामया रहे थे और गांगुली का विकेट हासिल किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच 2005 में खेले गए मोहाली टेस्ट मैच के दौरान ये घटना घटी थी. 

माइंडगेम की वजह से आउट हुए थे गांगुली

कामरान ने बताया कि गांगुली ने दानिश कनेरिया की खराब गेंदों में से एक पर चौका जड़ दिया. उस समय मलिक मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. शोएब ने माइंडगेम खेलते हुए कहा कि भारत के कप्तान पर कितनी दबाव है कि उन्होंने उस गेंद पर चौका मारा, जिसपर छक्का मारा जा सकता था. उनका इरादा गांगुली को परेशान करना था. अगली गेंद पर गांगुली आगे बढ़ें और स्टंप हो गए. जिसके बाद गांगुली काफी नाराज हुए. मैदान छोड़कर जाने से पहले गांगुली ने मलिक से कहा, 'तू बहुत तेज है, तुझे मैं छोड़ूंगा नहीं, तू बहार आ.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement