Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

T20 World Cup 2022: जैसे-तैसे सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान नहीं खेलेगी फाइनल? जानें आंकड़े

New Zealand Vs Pakistan Semifinal: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच हो सकता है.

T20 World Cup 2022: जैसे-तैसे सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान नहीं खेलेगी फाइनल? जानें आंकड़े

NZ Vs Pak semifinal

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते आखिरकार सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब पूरी संभावना है कि सेमीफाइनल में सिडनी के ग्राउंड पर पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी. टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का सफर लगभग अजेय रहा है. ऐसे में बहुत से फैंस अभी से कह रहे हैं कि पाकिस्तान की वर्ल्ड कप से विदाई होना तय है. न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम का सामना करने के लिए पाकिस्तान कितनी तैयार है, यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल अब तक दोनों टीमों के वर्ल्ड कप में कितनी बार आमने-सामने हुई हैं, देखें. 

New Zealand Vs Pakistan Head To Head
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं और इनमें से 4 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. साल 2007 में जब पाकिस्तान फाइनल में पहुंची थी तब भी न्यूजीलैंड को ही सेमीफाइनल में हराया था. एक बार फिर उसी तरह के संयोग बनते दिख रहे हैं. 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने वह वर्ल्ड कप जीता था. अगर वर्ल्ड कप  में आंकड़ों की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम भारी दिखती है. 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने पहले ही ओवर में टपकाया रिजवान का कैच जिससे बदला मैच का नतीजा

इस वर्ल्ड कप में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन 
इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात की जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लगता है. कीवी टीम ग्रुप-1 में प्वाइंट टेबल पर टॉप पर है. अफगानिस्तान के साथ मैच नहीं हो पाने की वजह से प्वाइंट बंट गया और कुल 7 प्वाइंट्स हैं. 7 प्वाइंट्स के बाद भी बेहतर रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड टॉप पर है. इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन की टीम को एक ही हार मिली है और वह इंग्लैंड से मिली है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल तक पहुंचने का सफर बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पाकिस्तान ने शुरुआती 2 मुकाबले गंवाने के बाद वापसी की और साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों मिली 13 रन की हार पाकिस्तान के पक्ष में गई. 

यह भी पढ़ें: अब फिर होगा IND vs PAK मैच, फैंस ने तहे दिल से साउथ अफ्रीका को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान की कई कमजोरियां खुलकर सामने हैं
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम खुद फॉर्म के साथ जूझ रहे हैं जबकि मिडिल ऑर्डर की कमजोरी भी खुलकर सामने है. इसकी तुलना में न्यूजीलैंड की टीम काफी संतुलित है और सिडनी की पिच पर उनके पास ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे गेंदबाज हैं. बल्लेबाजी में भी अच्छी गहराई है और इसलिए ज्यादातर विश्लेषक न्यूजीलैंड का ही पलड़ा भारी मान रहे हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement