Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PSL 2023 Points Table: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच होगी फाइनल जंग? देखें प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल

PSL 2023 Plaoffs: पाकिस्तान सुपर लीग भी अब टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहा है. यहां देखें प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल. 

PSL 2023 Points Table: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच होगी फाइनल जंग? देखें प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल

PSL 2023 Points Table

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में प्लेऑफ से पहले के सभी मैच हो चुके हैं. इस सीजन में भी लाहैर कलंदर्स की बादशाहत रही और प्वाइंट्स टेबल पर भी उनका जलवा है. पूर्व कप्तान सरफराज  अहमद की टीम का हाल सबसे बुरा रहा. प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमों में से अब ट्रॉफी किसके हाथ लगती है यह देखना दिलचस्प होगा.

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच फाइनल?
पीएसएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में सबसे बुरा हाल क्वेटा ग्लैडिएटर्स का रहा है. कई बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी पूरे टूर्नामेंट में सरफराज अहमद की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. प्लेऑफ में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी और शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स दोनों पहुंची हैं. पाकिस्तान के ज्यादातर क्रिकेट फैंस इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मुकाबला देखना चाहते हैं.

PSL 2023 Points Table
टीम मैच खेले जीत हार ड्रॉ/नतीजा नहीं प्वाइंट नेट रन रेट
लाहैर कलंदर्स (Q) 10 7 3 0 14 +0.915
मुल्तान सुल्तांस (Q) 10 6 4 0 12 -0.500
इस्लामाबाद यूनाइटेड (Q) 10 6 4 0 12 -0.708    
पेशावर जाल्मी (Q) 10 5 5 0 10 -0.452
कराची किंग्स 10 3 7 0 6 +0.756
कराची किंग्स 10 3 7 0 4 -0.1066

यह भी पढ़ें: रफ्तार की दीवानी यह रेसर खूबसूरती में मॉडल को देती है मात, देखें क्यों हैं इंस्टा पोस्ट की वजह से वायरल 

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालिफाई किया था. प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम पेशावर जाल्मी रही. लाहौर की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी कर रहे हैं जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान हैं. पेशावर की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं:  'सिर्फ ICC अवॉर्ड जीतने से नहीं होता' शोएब अख्तर ने बताया कौन छीनने वाला है Babar Azam से कप्तानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement