Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में लगाया तीसरा शतक

NZ vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है.

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में लगाया तीसरा शतक

Rachin ravindra smashed century against Pakistan shaheen afridi hasan ali pak vs nz world cup 2023
 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली है. इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा शतक भी जड़ दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इसी के साथ रचिन ने इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 94 गेंदों में 1 छक्का और 15 चौकों की मदद से 108 रन बनाए हैं. इसके बाद वो मोहम्मद वसीम जूनियर के शिकार हो गए और पवेलियन लौट गए. इस शतक के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए खेलते हुए भी कई रकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें- अपने घर में भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को नहीं मिलता सम्मान, Live Show में एंकर ने ही कर दी इमाद वसीम की बेइज्जती

अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में लगाए तीन शतक

रचिन रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 108 रनों की पारी खेली है, इसके साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में अब तक तीन शतक जड़ दिया है. इसी के साथ रचिन ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इसके अलावा रचिन ने वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए खेलते हुए एक और रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, रचिन ने एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इससे पहले सबसे ज्यादा दो ही शतक लगे थे. 

रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया अपने नाम

आपको बता दें कि रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप में कम उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप सिर्फ 23 साल की उम्र में तीन शतक लगाए हैं, जो वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. इससे पहले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 22 साल की उम्र में 2 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement