Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rahul Dravid ने अपने जवाब से की कार्तिक की बोलती बंद, जानें क्या कहा टीम इंडिया के कोच ने 

Rahul Dravid Ind Vs Aus 4TH Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद कोच राहुल द्रविड़ का मुरली कार्तिक को दिया एक जवाब काफी वायरल हो रहा है.

Rahul Dravid ने अपने जवाब से की कार्तिक की बोलती बंद, जानें क्या कहा टीम इंडिया के कोच ने 

Rahul Dravid Ind Vs Aus

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. अहमदाबाद टेस्ट (Ind Vs Aus 4TH Test) के दौरान उनकी यह खूबी एक बार फिर देखने को मिली. दरअसल उनसे जब टीम इंडिया के आने वाले बिजी शेड्यूल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत मजेदार जवाब दिया. द्रविड़ पोस्ट मैच मीडिया और ब्रॉडकास्टर्स के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवा ओपनर शुभमन गिल के प्रदर्शन की भी तारीफ की. 

मुरली कार्तिक ने पूछा था टीम इंडिया के कोच से सवाल
राहुल द्रविड़ से ब्रॉडकास्ट पैनल की ओर से मुरली कार्तिक ने एक सवाल पूछा जिसका टीम इंडिया के कोच ने बहुत मजेदार जवाब दिया. मुरली कार्तिक ने उनसे पूछा कि टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल का लंबा टूर्नामेंट है. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी है. कार्तिन ने पूछा, 'टीम इंडिया इतनी ज्यादा छोटे फॉर्मेट के मैच खेलेगी और ऐसे में WTC की भी तैयारी करनी है.'

यह भी पढ़ें: IPL में धमाल मचाने के लिए तैयार तूफानी ऑलराउंडर की गर्लफ्रेंड भी है सुपर टैलेंटेड, जानें कौन है यह स्टार कपल

राहुल द्रविड़ के जवाब ने लूटी महफिल 
इसका राहुल द्रविड़ ने बहुत मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'कार्तिक अभी तो हमने लंच टाइम में क्वालिफाई (WTC) किया है. ऐसे में चूजों के मुर्गी बनने से पहले ही उनको गिनना शुरू नहीं किया है.' दरअसल द्रविड़ कहना चाहते थे कि टीम इंडिया अभी एक सीरीज के बीच में है और आने वाले लंबे शेड्यूल के लिए आराम से बैठकर सोच-विचार किया जाएगा. उन्होंने सीरीज में शुभमन गिल के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि यह युवा खिलाड़ी मौकों का फायदा उठा रहा है और तेजी से सीख रहा है.

यह भी पढ़ें: Ban Vs Eng: विश्व विजेता इंग्लैंड के सामने सम्मान बचाने की चुनौती, भारत में यहां देखें लाइव मैच

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement