Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

T20 World Cup 2022 के बाद बदल जाएगी Team India, इस वजह से कही रवि शास्त्री ने ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और पहले ही दौर में बाहर हो गई थी.

T20 World Cup 2022 के बाद बदल जाएगी Team India, इस वजह से कही रवि शास्त्री ने ये बात

Ravi shastri on Team India

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में भाग लेगी. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup) के साथ खेलना है. पिछले साल आयोजित हुए विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम की तुलना में अब कुछ नए चेहरे हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), हर्षल पटेल (Harshal Patel) को पिछले साल टीम में शामिल नहीं किया गया था. टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और पहले ही दौर से वो बाहर हो गई. 

धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, शेफाली-हरमनप्रीत ने खेली शानदार पारी

2021 टी20 विश्व कप (ICC T20WC22) के दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के समापन के बाद भारत के पास एक नई टीम होगी. उन्होंने कहा, "मैं पिछले छह-सात सालों से सिस्टम का हिस्सा रहा हूं, पहले एक कोच के रूप में और अब मैं बाहर से देख रहा हूं और मुझे लगता है कि यह उतना ही अच्छा लाइन-अप है जितना कि टी20 क्रिकेट में भारत का था. मैं इस विश्व कप के बाद भारत के पास एक नई टीम देख रहा हूं."

'टीम को फील्डिंग पर ध्यान देने की जरूरत'

"सूर्या नंबर 4 पर, हार्दिक नंबर 5 पर और ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर हैं, इससे बड़ा फर्क पड़ता है क्योंकि हमारा टॉप आर्डर जिस तरह से खेल रहा है. उसी वजह से मिडल ऑर्डर इस तर से खेल पा रहा है." पिछले साल विश्वकप में खराब प्रजर्शन के बाद शास्त्री ने टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया. तब से राहुल द्रविड़ टीम के लिए हेड कोच के तौर पर काम कर रहे हैं. रवि शास्त्री ने फील्डिंग के बारे में बात करते हुए कहां कि भारतीय टीम को शुरुआत से सोचना होगा और उसपर काम करना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement