Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sania Mirza का 20 साल लंबा करियर हार के साथ हुआ खत्म , नम आंखों से कोर्ट से आखिरी बार लौटीं टेनिस स्टार 

Sania Mirza Plays Last Match: सानिया मिर्जा के 16 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरकार अंत हो गया है. आखिरी टूर्नामेंट में हार के साथ विदाई हुई.

Sania Mirza का  20 साल लंबा करियर हार के साथ हुआ खत्म , नम आंखों से कोर्ट से आखिरी बार लौटीं टेनिस स्टार 

Sania Mirza Last Match

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के करियर का ड्रीम एंड नहीं हो सका. उनके आखिरी टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा है. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में महिला डबल्स के पहले राउंड में हारकर टेनिस स्टार बाहर हो गई हैं. अपने आखिरी मैच के बाद वह काफी भावुक भी हो गई थीं. हालांकि मैदान में मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ उनका  स्वागत किया. 

मेडिसन कीज थीं सानिया की जोड़ीदार 
यूएस की मेडिसन कीज के साथ महिला डबल्स इवेंट में सानिया मिर्जा की जोड़ी को कुदरमेतोवा और सैमसोनोवा की जोड़ी ने लगातार सेटों में 6-4, 6-0 से हराया. इस हार के साथ ही सानिया के दो दशक के लंबे करियर का अंत हो गया. 

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav महाकाल दर्शन के बाद पहुंचे बालाजी, पत्नी के साथ भक्ति रंग में डूबे दिखे मिस्टर 360

मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी जोड़ीदार को गले लगाया और इस दौरान वह काफी भावुक नजर आ रही थीं. हाथ उठाकर उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया और अपने लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम दे दिया. 

यह भी पढ़ें: सपना गिल ने लगाया पृथ्वी शॉ पर छेड़खानी का आरोप, 'मारपीट की, गलत ढंग से छुआ...'

मार्टिना हिंगिस के साथ बनाई सफल जोड़ी 
सानिया मिर्जा भारत में महिला खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल की तरह रही हैं. 2003 साल की उम्र में उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. सानिया ने करियर में कुल 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें 3 डबल्स में और 3 मिक्स्ड डबल्स खिताब हैं. डबल्स में तीनों खिताब उन्होंने मार्टिना हिंगिस के साथ जीते.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement