Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ronaldo और उनकी गर्लफ्रेंड के लिए सऊदी अरब ने भी खुद को बदला, करेगा अपने कठोर नियम में बदलाव

Cristiano Ronaldo ने Saudi Arabia की Al Nassr FC के साथ करार किया है. इससे पहले वह मैनचेस्टर युनाइटेड और रीयल मैड्रिड जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.

Ronaldo और उनकी गर्लफ्रेंड के लिए सऊदी अरब ने भी खुद को बदला, करेगा अपने कठोर नियम में बदलाव

Saudi Arabia to change its marriage law for cristiano ronaldo girlfriend to stay together

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्डकप 2022 के क्वार्टरफाइनल में मोरक्को से हारकर बाहर होने वाली पुर्तगाल टीम के स्कोर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) की अल-नासर एफसी (Al Nassr FC) के संग करार किया है. इससे पहले रोनाल्डो मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ खेल रहे थे. अब साउदी के प्रोफेशनल लीग में ये स्टार फुटबॉलर फॉरवर्ड के रूप में खेलेगा. आपको बता दें कि अल-नासर एफसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को करीब 621 करोड़ रुपए में साइन किया है. मैनचेस्टर युनाइटेड के सीजन खत्म होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि रोनाल्डो सऊदी अरब की फुटबॉल क्लब के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. 

घर में पाकिस्तान साबित होगी शेर या कीवी करेंगे उन्हें ढेर, जानें कहां देखें लाइव

यूरोपियन खिलाड़ियों की संस्कृति सऊदी अरब से काफी अगल है. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए वहा की सरकार अपने कानूनों को बदलने के लिए तैयार हो गई है. सऊदी अरब के कानून के मुताबिक यहां कोई भी व्यक्ति बिना शादी के किसी महिला के साथ नहीं रह सकता है लेकिन रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिना शादी के रहते हैं. जब से अल-नासर एफसी ने रोनाल्डो को साइन किया है तब से ये सवाल उठ रहे थे कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब सऊदी अरब आएंगे तो क्या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आएंगे?

रोनाल्डो को किस मामले में मिलेगी छूट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब इस मामले में छूट दे सकता है और वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodríguez) के साथ रह सकते हैं. सऊदी अरब के एक वकील ने बताया कि बिना शादी के महिला के साथ रहना देश में क्राइम है लेकिन इस प्रकार के मामलों में नरम रवैया अपनाया जाता है. विदेशियों के मामले में अधिकारी बचने की कोशिश करते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement