Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Suryakumar Yadav ICC T20 Cricketer Of The Year: सूर्या ने फिर किया देश का नाम रोशन, 1164 रन ने दिलाई क्रिकेटर को बड़ी उपाधि

ICC T20 Player of The Year 2022: सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल 31 मैचों में 47 की औसत से 1100 से अधिक रन बनाए थे. उन्होंने 2 शतक भी जड़े थे.

Latest News
Suryakumar Yadav ICC T20 Cricketer Of The Year: सूर्या ने फिर किया देश का नाम रोशन, 1164 रन ने दिलाई क्रिकेटर को बड़ी उपाधि

Suryakumar Yadav becomes ICC T20 Cricketer of the year scores 1164 runs in 31 matches

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: साल 2022 में टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अब आईसीसी (ICC) ने बड़ा सम्मान दिया है. आपको बता दें कि सूर्या पिछले साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या ने साल 2022 में 1164 रन बनाए. वह टी20 में नंबर वन बल्लेबाज भी हैं. बुधवार को आईसीसी ने उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Cricketer Of The Year 2022) का अवार्ड दिया. 

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 मार्च को इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 45 टी20 मुकाबलों में 47 की औसत से 1578 रन बनाए हैं. सूर्या ने अपने टी20 करियर में तीन शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 180 से भी ऊपर का रहा है. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 31 मैच में 1164 रन बनाए हैं और 187 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उन्होंने 68 छक्के और 106 चौके लगाए हैं. सूर्या को टी20 का सबसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों में से एग माना जाता है. 

ICC ODI Ranking: Mohammad Siraj बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज, ठाकुर और चहल को भी हुआ फायदा

32 साल के इस बल्लेबाज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में भी जगह दी गई है. सूर्या ने टी20 के अलावा भारत के लिए 20 वनडे मुकाबले भी खेले हैं. हालांकि 50 ओवर क्रिकेट फॉर्मेट में सूर्या की चमक अभी तक नहीं देखी गई है. उन्होंने 18 पारियों में 433 रन बनाए हैं और दो ही अर्धशतक लगा पाए हैं. 

रिजवान और सैम करन को पछाड़ा

सूर्या के साथ इस अवार्ड के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, इंग्लैंड को अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत चैंपियन बनाने वाले सैम करन और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर रजा को नोमिनी में शामिल किया गया था.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement