Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

9वीं क्लास की छात्रा CWG 2022 में कर रही है भारत का प्रतिनिधित्व, 6 साल बड़ी खिलाड़ी को धूल चटाकर मचाई धूम

भारतीय सनसनी ने शुक्रवार को स्क्वैश के वूमेंस सिंगल्स में सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के जैडा रॉस को 11-5, 11-2, 11-0 से धूल चटाकर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश कर लिया.

Latest News
9वीं क्लास की छात्रा CWG 2022 में कर रही है भारत का प्रतिनिधित्व, 6 ��साल बड़ी खिलाड़ी को धूल चटाकर मचाई धूम

Anahat Singh Indian Squash Player

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Commonwealth Games 2022 के पहले दिन जहां सभी की निगांहे बड़े और नामी खिलाड़ियों पर टिकी थीं, तो वहीं दूसरी ओर भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट ने सनसनी फैला दी. भारतीय दल में शामिल सिर्फ 14 साल की Anahat Singh ने वूमेंस सिंगल्स का पहला मुक़ाबला जीत कर इतिहास रच दिया. वो भारतीय दल की सबसे कम उम्र की एथलीट हैं. अनाहत ने शुक्रवार को स्क्वैश के वूमेंस सिंगल्स में सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के जैडा रॉस को 11-5, 11-2, 11-0 से धूल चटाकर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश कर लिया है.

Anahat Singh Indian Squash Player

दिल्ली की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा अनाहत ने बर्मिंघम का टिकट राष्ट्रीय चयन ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हासिल किया. पीवी सिंधु को देखकर खेल में अपना करियर बनाने वाली अनाहत ने एशियन जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप में गर्ल्स अंडर-15 का खिताब जीता था. उन्होंने भारत के लिए कई पदक भी जीते हैं, जिसमें ब्रिटिश जूनियर स्क्वैश ओपन 2019 में स्वर्ण और साल 2020 में एक रजत पदक शामिल है.

CWG 2022: भारत को मिलेगा पहला मेडल! जानिए आज होने वाले मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

दिल्ली की स्क्वैश खिलाड़ी भले ही टीम के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल न हो लेकिन उन्होंने अपने पहले मैच में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले समय की वो सबसे चर्चित चेहरों में से एक होंगी. बर्मिंघम 2022 में स्क्वैश इवेंट के लिए दीपिका पल्लीकल, सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ अनाहत सिंह भी उसी दल में शामिल हैं.

भारत की नई सनसनी अनाहत सिंह का जन्म 13 मार्च 2008 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता गुरशरण सिंह वकील हैं और उनकी मां तानी वदेहरा सिंह इंटीरियर डिजाइनर हैं. अनाहत के परिवार का खेल के प्रति काफी गहरा लगाव है. गुरशरण और तानी भी अपनी युवावस्था में हॉकी खेल में हाथ आजमा चुके हैं. अनाहत की बड़ी बहन अमीरा भी एक बेहतरीन स्क्वैश खिलाड़ी हैं. वह अपनी स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाने से पहले देश की शीर्ष अंडर-19 खिलाड़ियों में से एक थीं.

इस एथलीट के ग्लैमरस लुक के आगे फेल हैं हीरोइनें, कॉमनवेल्थ गेम्स में करेगी देश का नाम रोशन

अनाहत की बड़ी बहन अभी भी हार्वर्ड महिला टीम के लिए स्क्वैश खेलती हैं. अनाहत जब छह साल की थीं, तब उन्होंने पीवी सिंधु को दिल्ली में इंडिया ओपन में खेलते हुए देखा था. तभी से उनका लगाव बैडमिंटन से हो गया. उन्होंने बैडमिंटन के साथ करियर की शुरुआत की और दिल्ली में कई टूर्नामेंट जीते. हालांकि बाद में अनाहत ने स्क्वैश खेलना शुरू कर दिया और आज वो देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement