Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

World Cup 2023: भारत का सेमीफाइनल में स्थान पक्का तो ये टीमें हुईं बाहर, जानें बचे हुए 3 स्थानों के लिए कौन हैं दावेदार

World Cup 2023 के अंतिम 4 में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को अगले दो मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स से खेलना है और दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस में हैं.

Latest News
World Cup 2023: भारत का सेमीफाइनल में स्थान पक्का तो ये टीमें हुईं बाहर, जानें बचे हुए 3 स्थानों के लिए कौन हैं दावेदार

world cup 2023 semifianl scenario india qualified and bangladesh out new zealand australia south africa cwc23

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्डकप 2023 के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने हैं. दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस में अभी भी बनी हुई हैं लेकिन आज अगर नीदरलैंड्स हार जाती है तो वे सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और अफगानिस्तान के हौसले और बुलंद हो जाएंगे. इस वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड, पाकिस्तान के साथ श्रीलंका जैसी टीमों को मात दी है. अफगानिस्तान आज जीत जाती है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे और अगले दो मुकाबले उनके साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हैं. इनमें से दोनों मैच जीतकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा ठोक सकती है. 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका पर जीत के बाद किसे मिला फील्डिंग मेडल? सचिन ने किया ऐलान

अभी तक सिर्फ भारत से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है और बांग्लादेश एलिमिनेट हुई है. मतलब अंतिम चार में जाने के लिए 8 टीमें हैं और जगह सिर्फ 3 बची हैं. ऐसे में अब हर एक मुकाबले कांटे को होने वाला है और यहां से कोई भी टीम किसी को भी कमजोर नहीं आंकना चाहेगी. भारतीय टीम अभी तक अजेय रही है और अपने शुरुआती सातों मुकाबले जीतकर अंतिम चार का टिकट पक्का किया है. दूसरी ओर बांग्लादेश 7 में से सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान को हराया था. 

साउथ अफ्रीका का अंतिम 4 में जाना तय

अगर बचे हुए तीन स्थानों के लिए दावेदारों की बात करें तो साउथ अफ्रीका शानदार फॉर्म में है लेकिन उनका अगला मुकाबला भारत से है और भारतीय टीम को हराना इस समय आसान नहीं लग रहा है. साउथ अफ्रीका भारत से हार भी जाती है तो उसके पास एक मैच और बचेगा. उस मुकाबले में प्रोटियाज टीम अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. हालांकि अंक तालिका पर नजर डाला जाए तो साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में जगह पक्का है अगर वे आखिरी दो मैच हार भी जाएं तो. 

ऑस्ट्रेलिया का टिकट हो सकता है कंफर्म

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 8-8 अंक हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच कम खेला है. कंगारुओं को अपने अगले तीन मुकबले इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से खेलना है. इसमें से दो मैच जीतकर भी ऑस्ट्रेलिया के 12 अंक हो जाएंगे और वे अंतिम चार में जगह बना लेगी. लेकिन अगर वे इंग्लैंड से हार जाए और अफगानिस्तान या बांग्लादेश में से भी किसी एक टीम से वे हार जाए तो भी उनके पास 10 अंक होंगे और फिर उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. हालांकि शुरुआत दो मैच हारने के बाद जिस फॉर्म में कंगारु टीम लौटी है, उससे देखते हुए लग नहीं रहा कि वे तीनों में कोई भी मैच छोड़ना चाहेंगे. 

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से किसी एक को मिलेगी जगह

न्यूजीलैंड के 7 मैचों में 8 अंक हैं और उन्हें अगले दो मैच पाकिस्तान और श्रीलंका से खेलने है. पाकिस्तान जीता तो न्यूजीलैंड की उम्मीद कम हो जाएगी और पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हारा तो कीवी टीम की उम्मीद बढ़ जाएगी. कहने का मतलब है कि न्यूजीलैंड अच्छी शुरुआत के बावजूद इस समय मुश्किल स्थिति में है. अगर बचे हुए दोनों में से दोनों मैच जीत लेती है तो कीवी टीम के 12 अंक हो जाएंगे और वे सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी लेकिन एक मैच भी हार गए तो उनका अंतिम 4 में पहुंचने का सपना टूट जाएगा. दूसरी ओर पाकिस्तान की भी हालत ऐसी है लेकिन उनके मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से है. जीत ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ करेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement