Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

WPL 2023: डेवाइन ने खेली विध्वंसक पारी, RCB ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद भी जिंदा

Women's Premier League 2023: शनिवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स के बुरी तरह हरा दिया.

WPL 2023: डेवाइन ने खेली विध्वंसक पारी, RCB ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मी�द भी जिंदा

wpl 2023 sophie devine hits 8 sixes and 9 fours helps rcbw to beat ggt smriti mandhana sneh rana

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन (Sophie Devine) के 36 गेंद में 99 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शनिवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के मैच में गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) को 8 विकेट से हरा दिया. डेवाइन ने आतिशी बल्लेबाजी का वो नजारा पेश किया कि ब्रेबोर्न स्टेडियम पर बैठा हर दर्शक बरसों तक उसे याद रखेगा. आरसीबी ने 189 रन का मुश्किल लक्ष्य 27 गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और लगातार दूसरी जीत से प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं. क्रिकेटर बनने से पहले न्यूजीलैंड के लिये हॉकी भी खेल चुकी डेवाइन ने अपनी पारी में आठ छक्के और नौ चौके लगाए. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट के 42 गेंद में 68 रन की मदद से गुजरात जाइंट्स ने चार विकेट खोकर 188 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: Shaheen Afridi मचाया गदर, 15 गेंदों में ठोके 44 रन, तेज गेंदबाजों पर आगे निकलकर लगाए छक्के

एश्ले गार्डनर ने 26 गेंद में 41 रन की पारी खेली. हरलीन देओल और डी हेमलता ने आखिरी ओवर में मेगान शट को दो छक्के और दो चौके लगाकर 22 रन निकाले. जवाब में आरसीबी ने पहले ही ओवर से आक्रामक बल्लेबाजी की. कप्तान स्मृति मंधाना और डेवाइन ने तेज गति से रन बनाए. डेवाइन ने स्पिनर तनुजा कंवर की गेंद पर मिडविकेट पर एक छक्का जड़ा जो 94 मीटर तक गया. आरसीबी का स्कोर नौवें ओवर में बिना किसी नुकसान के 125 रन था.  मंधाना 31 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुईं. दूसरे छोर से डेवाइन का तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रहा लेकिन बदकिस्मती से वह शतक से एक रन से चूक गई. किम गार्थ ने उन्हें 99 के स्कोर पर आउट किया. 

हालांकि तब तक आरसीबी की जीत तय हो चुकी थी . इससे पहले गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सोफिया डंकली और वोल्वार्ट दोनों ने अच्छी शुरूआत की और पहले दो ओवरों में दो दो चौके लगाए. डेवाइन ने तीसरे ओवर में डंकली को बोल्ड करके गुजरात को पहला झटका दिया. दूसरे छोर से वोल्वार्ट ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और दो चौके और लगाकर पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 40 तक पहुंचाया. बोस ने मेघना और वोल्वार्ट के बीच 63 रन की साझेदारी तोड़ी जब रिचा घोष ने मेघना को स्टम्प आउट किया. एश्ले गार्डनर ने आते ही आशा को लांग आन पर छक्का लगाया. दूसरे छोर पर वोल्वार्ट ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement