trendingPhotosDetailhindi4023386

IPL 2022 KKR VS RR: रिंकू सिंह और नितीश राणा ने बरसाए रन, केकेआर की 7 विकेट से धमाकेदार जीत

रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. रिंकू और नितीश राणा ने केकेआर को जिताने की जिम्मेदारी उठाई.

आईपीएल के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. केकेआर के लिए रिंकू सिंह और नि​तीश राणा ने शानदार पारी खेलकर 20वें ओवर की पहली गेंद पर ही जीत दिला दी. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. 
 

1.जोस का बल्ला शांत 

जोस का बल्ला शांत 
1/4

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला इस मैच में शांत रहा. जोस अपी ताबड़तोड़ पारी से एंटरटेन नहीं कर पाए. ओपनिंग करने उतरे बटलर ने 25 गेंदों में महज 22 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 3 चौके लगाए. बटलर का स्ट्राइक रेट 88 का रहा. 



2.संजू सैमसन ने ठोका अर्धशतक 

संजू सैमसन ने ठोका अर्धशतक 
2/4

रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक ठोका. संजू ने 49 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का जड़कर 54 रन बनाए. उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 13 गेंदों में 27 रन ठोके. करुण नायर ने 13, रियान पराग ने 19, देवदत्त पडिक्कल ने 2 और अश्विन ने 6 रन बनाए. 



3.अनुकूल रॉय का डेब्यू 

अनुकूल रॉय का डेब्यू 
3/4

इस मैच में केकेआर के लिए अनुकूल रॉय ने डेब्यू किया. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया. टिम साउदी ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट निकाले. शिवम मावी और उमेश यादव को एक-ए​क विकेट मिला.



4.नितीश राणा और रिंकू सिंह का तूफान 

नितीश राणा और रिंकू सिंह का तूफान 
4/4

रॉयल्स के 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के ओपनर बाबा इंद्रजीत और एरॉन फिंच जल्दी आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 34 रन बनाए लेकिन वह 13वें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद नितीश राणा और रिंकू सिंह ने गदर मचा दिया. रिंकू ने 23 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं नितीश राणा ने 37 गेंदों में 48 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और दो छक्के जमाए.



LIVE COVERAGE