trendingPhotosDetailhindi4072485

मौजूदा समय में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक? Virat Kohli समेत कौन-कौन लिस्ट में शामिल, करें चेक

Rohit Sharma ने ODI में 30 और टेस्ट में 8 शतक लगाए हैं तो Virat Kohli ने ODI में 46 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं. टी20 में रोहित के नाम 4 शतक हैं.

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ इंदौर (Indore) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला तीन साल बाद गरजा. पूरे 1100 दिन के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma Hundred) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है. उन्होंने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 83वीं गेंद पर वनडे करियर का 30वां शतक जड़ दिया. रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक हैं और टी20 में 4 शतक हैं. इसतरह वह एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में 5वें स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में विराट कोहली (Virat Kolhi) सबसे आगे हैं जिन्होंने 74 शतक लगाए हैं. 

1.होल्कर में रोहित ने मचाया कोहराम

होल्कर में रोहित ने मचाया कोहराम
1/7

रोहित शर्मा ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अपने वनडे क्रिकेट करियर का 30वां शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. रोहित काफी समय बाद पूराने रंग में लौटे और कीवी गेंदबाजों को ध्वस्त कर के रख दिया. 
 



2.गिल के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी

गिल के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी
2/7

रोहित ने शुभमन गिल के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी भी की और 2019 के बाद से ये टीम इंडिया की वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई. 
 



3.सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों में शामिल

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों में शामिल
3/7

रोहित शर्मा ने वनडे में 30 शतक लगाए हैं, जबकि टेस्ट में 8 और टी20 में 4 शतक जड़े हैं. रोहित का इत तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 42 शतक होते हैं. 
 



4.स्मिथ के नाम भी 42 शतक

स्मिथ के नाम भी 42 शतक
4/7

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 30 और वनडे में 12 शतक लगाए हैं. टी20 में स्मिथ के नाम एक भी शतक नहीं हैं. 
 



5.रूट के नाम 44 शतक

रूट के नाम 44 शतक
5/7

इंग्लैंड के धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक जड़े हैं और वनडे में 16 शतक लगा चुके हैं. इस तरह रूट अब तक 44 शतक लगा चुके हैं. 
 



6.वार्नर जड़ चुके हैं 46 शतक

वार्नर जड़ चुके हैं 46 शतक
6/7

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 25 और वनडे क्रिकेट में 19 शतक लगाए हैं. इस खब्बू बल्लेबाज ने टी20 में भी एक शतक लगाया है और कुल 46 शतक लगा चुके हैं. 
 



7.कोहली से आगे कोई नहीं

कोहली से आगे कोई नहीं
7/7

इस लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर विराजमान हैं. उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 46 और टी20 में एक शतक जड़ा है. उनके नाम कुल 74 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. 
 



LIVE COVERAGE