Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022: क्या CSK प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण 

IPL 2022 के कुल 40 मुकाबलों के बाद CSK के पास लीग के 6 मुकाबले बचे हैं.

Latest News
IPL 2022: क्या CSK प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण 

आईपीएल 2022 में सीएसके की चुनौती बढ़ गई हैं. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में सबसे सफल टीमें ध्वस्त होती नजर आ रही हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच चुकी हैं. आईपीएल के इस सीजन के 70 में से 40 मुकाबले हो चुके हैं. जहां मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है वहीं चार बार की आईपीएल विजेता सीएसके के लिए भी यह कम चुनौतीपूर्ण नहीं है. सीएसके 8 में से 6 मुकाबले हारकर पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर है. ऐसे में सीएसके प्लेऑफ तक पहुंच पाती है या नहीं, आइए जानते हैं समीकरण...

सीएसके को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए क्या करना होगा? 
सीएसके के पास लीग के 6 मुकाबले बचे हैं. किसी भी टीम के लिए प्लेऑफ की सीट सिक्योर करने के लिए 16 पॉइंट जरूरी हैं. यदि सीएसके आने वाले 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो उसे 12 पॉइंट मिलेंगे. 12 पॉइंट हासिल कर सीएसके के पास कुल 16 पॉइंट हो जाएंगे लेकिन इन पॉइंट्स के सहारे सीएसके पूरी तरह से एंट्री नहीं ले पाएगी. उसे दूसरी टीमों से नेट रन रेट में टक्कर मिल सकती है. 

IPL CSK VS PBKS: पंजाब किंग्स में लौटा गब्बर, सीएसके को थमाई छठी हार
 

नेट रनरेट में मिल सकती है चुनौती 
8 मुकाबलों के बाद सीएसके की नेट रनरेट -0.538 है. आईपीएल 2022 में सीएसके और एमआई के अलावा किसी भी टीम की नेट रनरेट माइनस में नहीं है. ऐसे में यदि सीएसके को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो अगले मैचों में उसे धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी तब जाकर उसकी संभावना प्लेऑफ के लिए बनेगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Best Bowling Figures: उमरान मलिक ने उड़ाए 5 विकेट, टीम इंडिया का टिकट तय!

सीएसके के अगले मुकाबले 
सीएसके बनाम एसआरएच 1 मई, शाम 7.30 
सीएसके बनाम आरसीबी 4 मई, शाम 7.30
सीएसके बनाम ​डीसी 8 मई, शाम 7.30 
सीएसके बनाम एमआई 12 मई, शाम 7.30 
सीएसके बनाम जीटी 15 मई, शाम 7.30 
सीएसके बनाम आरआर 20 मई, शाम 7.30 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाजी के मुरीद हुए शशि थरूर, बोले- इंग्लैंड ले जाओ... 

सीएसके के 8 मैच 
केकेआर से 6 विकेट से हारे 
एलएसजी से 6 विकेट से हारे 
पीबीकेएस से 54 रन से हारे 
सन राइजर्स से 8 विकेट से हारे 
आरसीबी से 23 रन से जीते 
जीटी से 3 विकेट से हारे 
एमआई से 3 विकेट से जीते 
पीबीकेएस से 11 रन से हारे 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement