Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022 GT Vs RR Final: 8 साल में 5 फाइनल खेल चुके हैं हार्दिक पांड्या, कप्तान बनते ही दिया अपना बेस्ट परफॉर्मेंस

IPL 2022 GT Vs RR Final: हार्दिक पांड्या ने 2015 में IPL में डेब्यू किया था. तब वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. 

Latest News
IPL 2022 GT Vs RR Final: 8 साल में 5 फाइनल खेल चुके हैं हार्दिक पांड्या, कप्तान बनते ही दिया अपना बेस्ट परफॉर्मेंस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: सात साल पहले यानी 2015 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया था. आज वो खुद गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के कप्तान हैं. जिसे वो पहली बार फाइनल में लेकर आए हैं. खास बात तो ये है कि इन 8 सालों में हार्दिक पांड्या ने 7 फाइनल खेले हैं जिसमें इस बार का फाइनल मैच भी शामिल हैं. बीते चार फाइनल उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले थे, जिनमें ​हार्दिक का कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं था. ताज्जुब की बात तो ये है कि इस बार फाइनल मुकाबले में 3 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या को एक भी विकेट नहीं मिला था. रनों के आंकड़ों को भी देखें तो वो 20 स्कोर भी पार नहीं कर सके हैं. इस बार उन्होंने अपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. आंकड़ों से समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर साल 2022 के फाइनल का प्रदर्शन खास क्यों हैं.   

बीते चार फाइनल में नहीं चला है हार्दिक का बल्ला 
2015 से लेकर 2020 तक मुंबई इंडियन 4 बार फाइनल में पहुंची है. जिसका हिस्सा हार्दिक पंड्या रहे हैं. चारों ही बार हार्दिक को बल्लेबाजी करने का मौका मिला है लेकिन चारों ही बार उनका बल्ला फाइनल में शांत ही रहा है. 2015 में अपने डेब्यू फाइनल में हार्दिक एक भी रन नहीं बना सके थे. जबकि 2017 के फाइनल में उन्होंने सिर्फ 10 रन ही बनाए. 2019 में वो 16 रन बनाकर आउट हो गए. 2020 में उनका बल्ला फिर खामोश रहा और 3 रन बनाकर आउट हो गए.           

फाइनल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

साल  बैटिंग विकेट
2015 00 00
2017 10 ..
2019 16 00
2020 03 ..
2022 34 03

बॉलिंग में भी नहीं दिखा पाए थे कमाल 
अगर बात बॉलिंग की करें तो फाइनल मुकाबले में कभी भी कमाल नहीं दिखा सके. 2015 में उन्होंने बॉलिंग मिली तो 4 ओवर में 36 रन लुटा दिए. उसके बाद 2017 में उन्होंने बॉलिंग ही नहीं दी गई. 2019 में उन्हें 1 ही ओवर मिला जिसमें उन्होंने 3 रन दिए. 2020 में हार्दिक को फाइनल मुकाबले में बॉलिंग नहीं दी गई जबकि हार्दिंक पांड्या टीम के लिए एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए आ रहे थे. उसके बाद भी उनका प्रदर्शन किसी भी फाइनल में खास देखने को नहीं मिला. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2022 Final: हार्दिक के वीरों के सिर सजा ताज, 7 विकेट से जीतकर चैंपियन बनी गुजरात टाइटंस

2022 में शानदार प्रदर्शन 
साल 2022 में गुजरात टाइटंस जैसी नई टीम के कप्तान बने और अपनी टीम को फाइनल तक लेकर आए. इस बार उन्होंने अपनी बॉलिंग और उसके बाद बैटिंग से यादगार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या ने इस फाइनल मुकाबले बॉलिंग से सभी को चौंकाया और 4 ओवर करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट लिए. जब उनकी बैटिंग आई तो गुजरात मुश्किलों में घिरी थी, दो विकेट 30 रन के अंदर गिर गए थे. ऐसे में उन्होंने संभलकर खेलना शुरू किया और 130 रन का पीछा करते हुए 14वें ओवर में टीम का स्कोर 86 रन था तो 34 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

ये भी पढ़ेंः IPL 2022 GT Vs RR Final: आउट होने पर झल्लाए जोस बटलर, फेंके दस्ताने और हेलमेट, Video देखें

टी20 वर्ल्ड कप में दावेदारी पक्की 
इस बार हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बैटिंग के मामले में वो इस साल चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस साल 15 मुकाबलों में करीब 44 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं जबकि बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो 15 मुकाबलों में करीब 7 से ज्यादा इकोनॉ​मी के साथ 8 विकेट हासिल किए हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने करीब 30 ओवर किए हैं. अगर औसत देखा जाए तो एक मैच में उन्होंने 2 ही ओवर किए हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement