Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा के शतक के बाद विराट कोहली का दिल जीतने वाला रिएक्शन, दिग्गजों ने भी की तारीफ

Virat Kohli celebration: चेतेश्वर पुजारा के शतक के बाद विराट कोहली स्टेडियम में सेलिब्रेट करने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा के शतक के बाद विराट कोहली का दिल जीतने वाला रिएक्शन, दिग्गजों ने भी की तारीफ

चेतेश्वर पुजारा के शतक पर विराट कोहली ने जताई खुशी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शतक जड़ा. यह पुजारा के टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक था. उन्होंने 130 गेंदों में 12 चौके जड़ते हुए 102 रनों की पारी खेली. पुजारा के शतक के बाद विराट कोहली मैदान में ज्यादा खुश नजर आए. कोहली के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, जिस वक्त चेतेश्वर पुजारा ने अपना शतक पूरा किया. तब विराट कोहली (Virat Kohli) भी उनके साथ क्रीज पर मौजूद थे. शतक पूरा होने के बाद विराट कोहली पुजारा से पहले ही जश्न मनाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग कोहली की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. पुजारा के शतक के तुरंत बाद भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 12वें मैच में शुभमन गिल ने जड़ दिया पहला शतक, बना दिया नया रिकॉर्ड

विराट कोहली के रिएक्शन ने दिल जीता
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चेतेश्वर पुजारा चौका लगाकर अपना शतक पूरा करते हैं, दूसरी ओर क्रीज पर मौजूद विराट कोहली पुजारा से पहले बल्ला उठाकर शतक को सेलिब्रेट करने लगते हैं. फिर कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा भी हेलमेट उतारकर बल्ला हवा में उठाकर अपना शतक सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. दोनों का यह वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है.

करीब 4 साल बाद लगाया शतक
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने तीन साल और 11 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया है. यह उनके करियर का 19वीं शतक था. इससे पहले पुजारा ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शतक लगाया था.उन्होंने अपने करियर का 19वां शतक लगाने में 13 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.46 रहा. इससे पहले इसी टेस्ट की पहली पारी में पुजारा 203 गेंद खेलकर 90 रनों पर आउट हो गए थे.

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'बांग्लादेश से दुर्लभ दृश्य, विराट कोहली ने सिंगल लिया और पुजारा को स्ट्राइक दी. पुजारा बाउंड्री मा रहे. 130 गेंद पर 103 रन. उनका सबसे तेज शतक.'

वसीम जाफर ने लिखा, ' यारा ओ यारा, लारा से प्रेरित, पुजारा बैजबॉल कर सकते हैं. बैजबॉल बुजारा नहीं कर सकता.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement