Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Satender Malik: मैच हारने से गुस्साए पहलवान सतेंदर मलिक ने रेफरी को पीटा, लग गया आजीवन प्रतिबंध

Wrestler Satender Malik: भारतीय कुश्ती महासंघ ने रेफरी से मारपीट करने वाले पहलवान सतेंदर मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है.

Satender Malik: मैच हारने से गुस्साए पहलवान सतेंदर मलिक ने रेफरी को पीटा, लग गया आजीवन प्रतिबंध

सतेंदर मलिक ने मैच रेफरी पर ही कर दिया हमला

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल (Commonwealth Games Trials) के दौरान मंगलवार को कुश्ती के एक मैच में हंगामा हो गया. सेना की ओर से खेलने वाले पहलवान सतेंदर मलिक (Satender Malik) ने मैच हारने के बाद रेफरी जगबीर सिंह पर हमला कर दिया. अब भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने पहलवान सतेंदर मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. 

दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों का ट्रायल चल रहा है. 125 किलोग्राम वर्ग में पहलवान सतेंदर मलिक भी उतरे थे. सतेंदर मलिक इस मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी मोहित से हार गए. मैच हारने के बाद बाद निराश और गुस्से से भरे सतेंदर मलिक ने रेफरी जगबरी सिंह पर हमला कर दिया. सतेंदर ने पहले जगबीर सिंह को गालियां दीं और फिर थप्पड़ और मुक्कों से हमला कर दिया. यह सब देखकर चारों-तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे ने 6 साल में खत्म किए 72,000 से ज्यादा पद, क्या है वजह?

टेक डाउन के अंक को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, इस मैच में सतेंदर मलिक आगे चल रहे थे. मैच खत्म होने से 18 सेकेंड तक पहले सतेंदर मलिक 3-0 से आगे थे लेकिन मोहित ने आखिरी में 'टेक डाउन' करने के बाद सतेंदर मलिक को मैट से बाहर धकेल दिया. इसके बावजूद, रेफरी विरेंद्र मलिक ने मोहित को टेक डाउन के दो अंक नहीं दिए. मोहित ने रेफरी के इस फैसले को चुनौती दी. बाउट के जूरी सत्यदेव मलिक ने निष्पक्षता का हवाला देते हुए खुद को इस फैसले से अलग कर लिया. 

यह भी पढ़ें- Elon Musk की मां बनीं स्विमसूट में पोज करने वाली सबसे उम्रदराज मॉडल

इसके बाद, अनुभवी रेफरी जगबीर सिंह से अपील की गई तो उन्हें टीवी रिप्ले देखने के बाद मोहित को तीन अंक दे दिए और स्कोर बराबर हो गया. मैच आगे बढ़ा और अंतिम अंक हासिल करने की वजह से मोहित को विजेता घोषित किया गया. मैच हारने से बौखलाए पहलवान सतेंदर मलिक, 57 किलोग्राम वर्ग के मैच के मैट के पास चले गए जहां रेफरी जगबीर सिंह भी बैठे थे. 

यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: वाराणसी कोर्ट में आज अहम सुनवाई, नंदी के सामने की दीवार हटाने की मांग

घटना के समय मौजूद थे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष
सतेंदर मलिक ने यहां जगबीर सिंह को गालियां देते हुए हमला कर दिया और उनको थप्पड़ मार दिया. कुश्ती संघ के अधिकारियों को सतेंदर को बाहर भेजकर मैच शुरू कराया. घटना के समय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी वहीं मौजूद थे.

अब कुश्ती महासंघ ने सतेंदर मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए कुश्ती महासंघ ने रेफरी को भी बुलाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement