Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mahindra Thar 2WD Launch: लॉन्च हुआ Mahindra Thar का सबसे सस्ता मॉडल, जानें कीमत और खासियत

Mahindra Thar 2WD उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिन्हें कम बजट में बेहतरीन थार का एक्सपीरियंस चाहिए हो.

Mahindra Thar 2WD Launch: लॉन्च हुआ Mahindra Thar का सबसे सस्ता मॉडल, जानें कीमत और खासियत

All new Mahindra Thar 2wd launched for Rs 9.99 Lakhs

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) के 4X2 वर्जन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में कंपनी ने अपने वेबसाइट पर इस पॉपुलर ऑफ-रोडर का डिटेल्ड ब्रोशर भी जारी किया था और अब कंपनी ने इसे लॉन्च भी कर दिया है. नई थार 4x2 की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने ब्रोशर में रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आने वाली महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. जिसमें पावरट्रेन डिटेल्स, न्यू कलर ऑप्शन आदि शामिल है.

वेबसाइट पर दिए गए ब्रोशर के अनुसार, 4×2 थार कॉस्मेटिक रूप से 4×4 थार के समान है. महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी में 4×4 मॉडल के समान ही इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इसका इंटीरियर भी काफी हद तक समान है. हालांकि इस अफोर्डेबल एसयूवी में कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिसमें पीछे की तरफ 4×4 बैज को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा, इसमें सेंटर कंसोल में 4×4 सेलेक्टर लीवर के बजाय एक क्यूबी होल मिलता है. कंपनी ने  Thar 2WD के साथ ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट के दो नए रंग पेश किए हैं.

Mahindra Thar RWD का इंजन

Mahindra Thar RWD में XUV300 का 1.5L टर्बो-डीजल इंजन मिलता है जो 118.5hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा Mahindra एक अधिक शक्तिशाली 2.0L पेट्रोल इंजन भी पेश कर रहा है जो 152hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.

दिलचस्प बात यह है कि Mahindra ने रियर-व्हील ड्राइव थार में लो-स्पेक AX ऑप्शनल ट्रिम जोड़ा है. यह एंट्री-लेवल ट्रिम डीजल और पेट्रोल दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी. Mahindra शायद इस लो-स्पेक AX ऑप्शनल ट्रिम के साथ Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet के संभावित खरीदारों को आकर्षित करना चाहती है.

यह ट्रिम 17 इंच के अलॉय व्हील, विनाइल अपहोल्स्ट्री, ट्यूबलर स्टील साइड स्टेप, मैनुअल मिरर एडजस्टमेंट और मोनोक्रोम एमआईडी डिस्प्ले के बजाय 16 इंच के स्टील व्हील के साथ आएगा. अगर ग्राहकों को क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, इन-बिल्ट स्पीकर और टीपीएमएस जैसी प्रीमियम सुविधाएं चाहिए तो उन्हें उच्च ट्रिम्स के लिए जाना होगा.

Mahindra Thar RWD  की कीमत 

Mahindra Thar 2WD के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4X4 थार से काफी कम है, जिससे इसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक खरीद सकें. अगर अभी की बात करें तो 4WD वाले थार की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. जब कि Thar 2WD की कीमत लगभग 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement