Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro, Vida V1 Plus की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें कितने रुपये हो रही है बुकिंग 

हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग शाम 5 बजे से ऑनलाइन शुरू हो गई है. खरीदार 2499 रुपये का भुगतान कर स्कूटर बुक कर सकते हैं. 

हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro, Vida V1 Plus की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें कितने रुपये हो रही है बुकिंग 
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपने नए लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर - Vida V1 Plus और Vida V1 Pro के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, बुकिंग शाम 5 बजे ऑनलाइन शुरू हो गई है. खरीदार टोकन राशि 2499 रुपये का भुगतान करके स्कूटर बुक करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां Vida V1 Plus की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये है, वहीं Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये है.

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर से शुरू होगी. कंपनी ने कहा है कि वह नए स्थानों पर पहुंचने से पहले स्कूटरों को दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में बेचेगी. Vida V1 Plus और Vida V1 Pro 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देते हैं. ई-स्कूटर को 1.2 किमी प्रति मिनट की रफ्तार से फास्ट चार्ज किया जा सकता है.

इन सीनियर सिटीजंस को नवंबर 2022 में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की नहीं है जरुरत

विडा वी1 प्लस और प्रो: कलर्स
नया हीरो विडा वी1 प्लस तीन रंगों- मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक में उपलब्ध होगा. Hero Vida V1 Pro संस्करण चार पेंट विकल्पों - मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक और अतिरिक्त मैट अब्रक्स ऑरेंज में उपलब्ध होगा.

हीरो विडा V1: फीचर्स 
इक्लेक्टिक स्कॉटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माय बाइक, जियोफेंस, रिमोट इमोबिलाइजेशन, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, एसओएस अलर्ट और बटन सहित ऐप फीचर्स जुड़े हुए हैं. अन्य सुविधाओं में फॉलो-मी-होम लाइट, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन आदि हैं.

Flipkart Big Diwali Sale: जानें आईफोन 13, 11 और 12 मिनी पर क्या मिल रहा है ऑफर

हीरो विडा वी1 प्लस, प्रो ऑनलाइन कैसे बुक करें

स्टेप 1: आधिकारिक पोर्टल - https://www.vidaworld.com/ पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, वाहन और वैरिएंट को सेलेक्ट करें. चयन करें.

स्टेप 3: आगे बढ़ें पर क्लिक करें और आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा.

स्टेप 4: पर्सनल डिटेल दर्ज करें और टोकन राशि का भुगतान करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement