Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अब शेयर किया Netflix पासवर्ड तो खैर नहीं, बंद होने वाली है शेयरिंग सर्विस, ये है वजह

Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर है. साल 2023 में पासवर्ड शेयरिंग सर्विस बंद होने वाली है. अमेरिका में सबसे पहले इसकी शुरुआत हो रही है.

अब शेयर किया Netflix पासवर्ड तो खैर नहीं, बंद होने वाली है शेयरिंग सर्विस, ये है वजह

बंद होने वाली है नेटफ्लिक्स की शेयरिंग सर्विस.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अब किसी के साथ पासवर्ड (Password) शेयर करना भारी पड़ने वाला है. बैड न्यूज ये है कि अब आप किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर नहीं कर सकेंगे. बेहद पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अब उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेगा जो अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड अपने करीबियों से शेयर करते हैं.

नेटफ्लिक्स के बारे में ऐसी अफवाहें पहले भी सामने आई हैं. पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थीं कि नेटफ्लिक्स उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेगा जो पासवर्ड शेयर करते हैं. ग्राहकों को खोने के डर से नेटफ्लिक्स पहले यह ऐलान नहीं कर रहा था. अब लगातार हो रहे घाटे के बाद कंपनी ने 2023 के लिए नई रणनीति बना ली है.

Netflix Privacy: कोई और चला रहा है आपका नेटफ्लिक्स अकाउंट? जानिए कैसे ब्लॉक करें एक्सेस

क्या होगा Netflix का एक्शन प्लान?

नेटफ्लिक्स ने कहा है कि अगले साल से कोई पासवर्ड शेयर नहीं कर सकेगा. जो भी नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म ने पासवर्ड शेयरिंग को लेकर कई तरह की प्लानिंग तैयार की है. अब अगर कोई यूजर किसी डिवाइस से लॉगइन करेगा तो पहले प्राइमरी यूजर के पास वेरिफिकेशन के लिए एक मैसेज जाएगा. 15 मिनट के अंदर वेरिफाई करने के लिए लिंक शेयर करना होगा.

भारतीयों की इस हरकत ने Netflix को कर दिया परेशान, नुकसान से बचने के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

...अगर शेयर किया पासवर्ड तो लगेगा जुर्माना

प्राइमरी यूजर प्लान के हिसाब से केवल दो यूजर्स को कनेक्ट कर सकेगा, जिन्हें वेरिफिकेशन कोड नहीं जाएगा. जो लोग पासवर्ड शेयर करेंगे उन्हें सजा के तौर पर एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा. यह अभी तक कन्फर्म नहीं हो सका है कि क्या भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में भी यह नियम लागू होने वाला है या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ देशों में 3 डॉलर का चार्ज रखा गया है. भारत में यह कीमत करीब 248.39 रुपये के आसपास होगी. 

Alto, Swift और Nexon नहीं, इस सस्ती कार ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड!

क्यों नेटफ्लिक्स ने उठाया है ये कदम?

नेटफ्लिक्स के 10,00,00,000 से ज्यादा दर्शक हैं. लोग अपने परिवार और दोस्तों से नेटफ्लिक्स के पासवर्ड शेयर करते हैं. यही वजह है कि लगातार नेटफ्लिक्स को घाटा हो रहा है और रेवेन्यू कम हो रहा है. अमेरिका में यह सर्विस पहले शुरू होगी. ऐसा भी हो सकता है कि नेटफ्लिक्स के इस कदम से कंपनी को बड़ा घाटा हो जाए.

कंपनी ने बदल दी पॉलिसी 

नेटफ्लिक्स ने साल 2017 में एक ट्वीट किया था. ट्वीट था, 'लव इज शेयरिंग अ पासवर्ड.' अब कंपनी इस पर फैसला ले रही है. 2017 से लेकर 2022 तक कंपनी का अप्रोच ही बदल गया.

किस प्लेटफॉर्म की क्या रही है पॉलिसी?

नेटफ्लिक्स जो फैसला करने जा रहा है, उसे हॉटस्टार पहले लागू कर चुका है. प्राइम यूजर्स पासवर्ड शेयर कर सकते हैं.  

नेटफ्लिक्स क्यों ला रहा यह नियम?

पासवर्ड शेयरिंग की वजह से नेटफ्लिक्स को घाटा हो रहा था. यूजर्स कम हो रहे थे. अब नेटफ्लिक्स की इस पॉलिसी से एक बार फिर ग्राहक बढ़ सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement