Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Goodbye 2022: स्टाइल से लेकर फीचर तक हर मामले में नंबर वन, इस साल इन धांसू बाइक्स ने मचाई धूम

Royal Enfield Hunter 350 से लेकर KTM RC 390 तक, इन बाइक्स ने 2022 में लोगों को सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया और लोगों ने इसकी खूब खरीदारी की.

Goodbye 2022: स्टाइल से लेकर फीचर तक हर मामले में नंबर वन, इस साल इन धांसू बाइक्स ने मचाई धूम

tvs ronin 225

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः साल 2022 खत्म होने वाला है ऐसे में अब समय है कि इस साल लॉन्च हुए उन टू-व्हीलर्स के बारे में बात किया जाए जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. इस साल वाहन निर्माता कंपनियों ने सुपर स्पोर्ट्सबाइक से लेकर अफोर्डेबल बाइक, सभी सेगमेंट में व्हीकल्स लॉन्च किए हैं. तो चलिए जानते हैं 2022 के कुछ ऐसे ही बाइक्स के बारे में...

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस साल की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक थी. यह अपने हल्के वजन और किफायती कीमत के कारण लॉन्च के तुरंत बाद ही भारत में हिट हो गई. इसमें 349 सीसी सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक जे-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 27Nm पीक टॉर्क के साथ 20.2bhp की टॉप पावर पैदा करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह बाइक 36.2 kmpl का माइलेज देती है.

TVS Ronin 225

TVS के इस क्रूजर बाइक को 2018 ऑटो एक्सपो में Zeppelin R कॉन्सेप्ट नाम से शोकेस किया गया था. अपने स्टाइलिश लुक्स और जबरदस्त इंजन की वजह से यह लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही. इसके फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें  9-स्पोक एलॉय व्हील, मैट ब्लैक एग्जॉस्ट, एसिमेट्रिक स्पीडोमीटर, स्लीक इंटीग्रेटेड टेल लैंप, एलईडी हेडलैंप, डायमंड एज इंजन फिन्स, ब्लॉक ट्रेड टायर्स, गोल्ड टोन यूएसडी फोर्क्स और रेन एंड अर्बन एबीएस मोड आदि मिलते हैं. इस बाइक की कीमत 1.49 लाख से लेकर 1.70 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.

KTM RC 390

बजाज ऑटो के स्वामित्व वाली KTM ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपनी 2022 KTM RC 390 लॉन्च की थी. 2022 KTM RC 390 की कीमत 3.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस बाइक में पूरी तरह से अलग हेडलैंप दिए गए हैं जो कि डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है. इसमें एंबियंट लाइटिंग के साथ नया कलर कस्टमाइजेबल ब्लूटूथ-इनेबल्ड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और इसे रेसिंग ब्लू और इलेक्ट्रिक ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं.

2022 KTM RC 390 के इंजन की बात करें तो इसमें 373cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन है जो 9,000rpm पर 42.9bhp और 7,000rpm पर 37Nm का टार्क पैदा करता है. यह स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर से लैस छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement