Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

तुर्की भूकंप के बाद मलबे में फंसा था युवक, WhatsApp के इस फीचर ने 'मसीहा' बन बचाई जान

मलबे में फंसे युवक ने WhatsApp स्टेटस पर एक वीडियो साझा किया जिसके बाद उसको और उसके परिवार को बचा लिया गया

तुर्की भूकंप के बाद मलबे में फंसा था युवक, WhatsApp के इस फीचर ने 'मसीहा' बन बचाई जान

whatsapp

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः एपल वॉच द्वारा जान बचाने की खबरें हम लगातार पढ़ते और सुनते रहते हैं लेकिन आज हम जिस ऐप के बारे में बात कर रहे हैं वो WhatsApp है. जी हां वॉट्सऐप ने तुर्की में आए भूकंप के कारण मलबे में दबे एक 20 वर्षीय युवक को उसकी जान बचाने में मदद की. युवक ने वॉट्सऐप पर एक वीडियो बनाया और लोकेशन के साथ कैप्शन लगाते हुए वीडियो को स्टेटस पर लगा दिया जिसे देखकर लोगों ने उसकी जान बचा ली. 

Vice की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते सोमवार की दोपहर को जब दूसरा भूकंप आया, तब बोरान कुबत नाम का यह छात्र मालट्या (Malatya) में अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था. भूकंप आने के कारण पूर्वी तुर्की स्थित मालट्या बुरी तरह प्रभावित हो गया था और कुबत अपने रिश्तेदारों के साथ एक अपार्टमेंट ब्लॉक के मलबे के नीचे फंस गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को पहले भूकंप से बचने के बाद कुबत और उसके साथ के परिवार ने फिर से ब्लॉक में चले गए. लेकिन 7.5 तीव्रता के भूकंप से इमारत गिर गई और कुबत और उनका परिवार मलबे में फंस गया तब कुबत ने अपने स्मार्टफोन में मौजूद इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए अपने स्टेटस पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया और अपने लोकेशन की जानकारी देते हुए मदद मांगी. 

वीडियो में कुबत ने कथित तौर पर तुर्की भाषा में एक मैसेज शेयर किया था जिसमें कहा गया था कि जो कोई भी इस वॉट्सऐप स्टेटस देख रहा है वो कृपया मदद करे और हमें बचाएं. कुबत द्वारा दी गई जानकारी के बाद बचावकर्मी परिवार को बचाने में सफल रहे और कुबत और उसकी मां और चाचा को मलबे से बाहर निकाल लिया.

रॉयटर्स से बात करते हुए कुबत ने कहा कि उनके पास फोन था इसलिए उन्होंने सोचा कि अगर वो सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हैं तो उनके दोस्त इसे देख सकते हैं और वे उनके पास पहुंच सकते हैं. इसलिए उन्होंने वॉट्सऐप पर वीडियो शेयर कर लोगों से मदद मांगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement