trendingPhotosDetailhindi4037855

ADMS Boxer Electric Bike: हीरो स्प्लेंडर जैसी दिखती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर करें 140 KM का सफर

ADMS Boxer Electric Bike बैंग्लोर के ग्रीन एक्सपो में देखी गई है जो कि चार्जिंग रेंज और फीचर्स के लिहाज से एक बेहतरीन ईवी है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicle) के बढ़ते चलन के बीच लोगों के मन में यह एक सर्वाधिक दिलचस्पी का विषय रहता है कि कम पैसों में एक बेहतरीन फीचर्स वाली बंपर माइलेज की ईवी बाइक (EV Bike Range) मिल जाए लेकिन ऐसा होना काफी मुश्किल है. वहीं खास बात यह है कि एक ऐसी ईवी बाइक सामने आई है जो कि दिखने में बिल्कुल ही हीरो स्प्लेंडर की तरह दिखती है और माइलेज के लिहाज से यह बाइक सिंगल चार्ज पर करीब 140 किलोमीटर तक चल सकती है. 

1.ADMS Boxer Electric Bike

ADMS Boxer Electric Bike
1/5

यह ईवी बैंगलोर के ग्रीन व्हीकल एक्सपो में ADMS Boxer नाम की एक ईवी बाइक लॉन्च की है जो कि सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही है. वहीं इसके नाम को लेकर यह माना जा रहा है कि यह हीरो की स्प्लेंडर से ही इन्सपायर्ड है.



2.ADMS Boxer EV Range

ADMS Boxer EV Range
2/5

इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कोई खास जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर पता चला है कि इस बाइक की रेंज करीब 140 किलोमीटर तक  की है और यह उस स्थिति पर होगा जब इसे इको मोड पर चलाया जाएगा. इसमें लीथियम ऑयन की हब माउंटेड बैटरी लगी है जो कि ईवी को जबरदस्त पावर प्रदान करती है.



3.ADMS Boxer'S Features

ADMS Boxer'S Features
3/5

इसके अलावा इस ईवी बाइक के फीचर्स की बात करें तो यह लगभग स्प्लेंडर जैसी ही दिखती है. इस बाइक में लुक के लिहाज से रेकटेंगुलर हेडलैंप, फ्रंट काउल, फ्रंट और रियर मडगार्ड के साथ ही फ्यूल टैंक, सीट डिजाइन और ग्रैब रेल दिया गया है. यदि कोई पहली नजर में इसे देखेगा तो निश्चित ही वो इसे स्प्लेंडर समझ कर असमंजस में पड़ जाएगा. 



4.ADMS Boxer's Features

ADMS Boxer's Features
4/5

इसके अलावा ADMS Boxer टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर का सस्पेंशन सेटअप भी स्प्लेंडर से काफी मिलता-जुलता है. हालांकि एक इलेक्ट्रिक बाइक होने के नाते ADMS Boxer में कुछ यूनिक फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें अलग-अलग हैंडलबार डिजाइन और पोजिशनिंग, क्रोम-टिप्ड ग्रिप्स और यूनिक स्विच क्यूब है.



5.ADMS Boxer EV Charging Time

ADMS Boxer EV Charging Time
5/5

वहीं चार्जिंग टाइम की बात करें तो चार्जिंग में 4-8 घंटे लगते हैं. इसकी बैटरी 3 साल तक चलती है. कुछ स्पेसिफिकेशंस में सेंटर लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म और कीलेस एंट्री शामिल हैं.ऐसे में आप  स्प्लेंडर के लुक में ईवी का मजा ले सकते हैं. 



LIVE COVERAGE