trendingPhotosDetailhindi4002640

इतना महंगा iPhone 13 Pro और कैमरा टेस्ट में बुरी तरह हार गया !

अमेरिकी यूट्यूबर के कैमरा टेस्ट में आधी से भी कम कीमत वाले स्मार्टफोन ने iPhone 13 Pro को बुरी तरह हरा दिया है.

स्मार्टफोन्स का कैमरा आज के दौर में उसकी यूएसपी माना जाने लगा है. इसी का नतीजा है कि आज के दौर में कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ गई है. इसके इतर ये माना जाता रहा है कि  Apple के iPhone के कैमरे सबसे बेहतरीन होते हैं किन्तु अब ये मिथ अब टूटने लगा है. हाल ही में एक फोन ने Appleके लेटेस्ट iPhone 13 Pro के कैमरे से अच्छा परफार्म कर iPhone के बेहतरीन कैमरे वाले फोन होने के दावे को तोड़ दिया है लेकिन आखिर कौन सा है ये स्मार्टफोन चलिए इसे समझते हैं. 
 

1.अमेरिकी यूट्यूबर ने किया टेस्ट

अमेरिकी यूट्यूबर ने किया टेस्ट
1/5

कैमरे की टेस्टिंग को लेकर  अमेरिकन यूट्यूबर, Marques Brownlee नए प्रयोग करते रहते हैं. इस साल भी MKBHD ने एक ब्लाइन्ड स्मार्टफोन कैमरा टेस्ट किया जिसमें कई सारे टॉप स्मार्टफोन्स को मैदान में उतारा गया. इस टेस्ट में तमाम स्मार्टफोन्स को एक ब्रैकेट-बेस्ड प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया जिसमें फिर वोट्स के आधार पर ये जज किया गया कि किस स्मार्टफोन ने सबसे अच्छी तस्वीर खींची हैं. आपको बता दें कि टेस्ट में कोई चीटिंग न हो, इसलिए सभी स्मार्टफोन्स को एक कोड नेम दिया गया था. इसी टेस्ट में iPhone हार गया. 



2.Motorola Edge से जीता iPhone 13 Pro

Motorola Edge से जीता iPhone 13 Pro
2/5

दरअसल,  पहले राउंड में iPhone 13 Pro का मुकाबला Motorola Edge से हुआ था. इस दौरान दोनों के कैमरों से क्लिक की गईं तस्वीरों को जब टेस्ट किया गया तो जजों ने iPhone 13 Pro को विजेता घोषित किया. 



3.दूसरे राउंड मे हार गया iPhone 13 Pro

दूसरे राउंड मे हार गया iPhone 13 Pro
3/5

पहले राउंड में  Motorola Edge से बड़ी जीत हासिल करने के बाद ये माना जा रहा  था कि iPhone 13 Pro के आगे कोई फोन नहीं टिकेगा किन्तु असलियत ये है कि दूसरे राउंड में ये स्मार्टफोनस बुरी तरह हार गया और इसे हराने वाला एक लोकप्रिय स्मार्टफोन था. 



4.इस फोन ने दी पटखनी

इस फोन ने दी पटखनी
4/5

दूसरे राउंड में एपल के iPhone 13 Pro का मुकाबला Google के लोकप्रिय फोन Pixel 5A के साथ हुआ. इस दौरान दोनों से क्लिक की गई तस्वीरों को लेकर जजों ने आश्चर्यचकित करते हुए iPhone 13 Pro के कैमरे को Pixel 5A के सामने बेहद कमजोर करार दिया है. 



5.आधी से भी कम है Google Pixel 5A की कीमत

आधी से भी कम है Google Pixel 5A की कीमत
5/5

iPhone 13 Pro के कैमरे को सबसे लोकप्रिय माना जाता रहा है लेकिन Google Pixel 5A ने iPhone 13 Pro के कैमरे को लेकर बने सारे मिथ तोड़ दिए हैं.  iPhone 13 Pro की कीमत 1 लाख 19 हजार के करीब है किन्तु कैमरे के मामले में वो हाल ही में लॉन्च हुए 35 हजार के करीब के Google Pixel 5A से बुरी तरह हार गया है. 



LIVE COVERAGE