trendingPhotosDetailhindi4006423

Market में आ रहे हैं बजट रेंज के बेहतरीन Tablets, जानिए क्या हैं इनके खास फीचर्स

Tablets का जमाना फिर वापस आ रहा है, इसीलिए कंपनियां मिड रेंज में आकर्षक डिवाइस लॉन्च कर रही है,

  •  
  • |
  •  
  • Jan 19, 2022, 05:31 PM IST

Smart Devices का चलन पिछले दस वर्षों में काफी तेजी से बढ़ा है. एक वक्त ऐसा था जब बजट रेंज के लिए Tablets के लिए लोगों के पास अनेकों विकल्प थे. लोग बड़ी स्क्रीन पर मल्टीमीडिया का मजा लेते थे लेकिन आज की स्थिति में बजट रेंज में यूजर्स के पास Tablet के विकल्प बेहद कम हैं और इसे कैप्चर करने के लिए अब कंपनिया बजट रेंज के Tablet उतारने की तैयारी कर रही हैं जो कि मिड रेंज के लोगों के लिए अच्छा संकेत हैं.
 

1.प्रीमियम डिवाइस बन गए Tablets

प्रीमियम डिवाइस बन गए Tablets
1/4

दरअसल, Tablet की बात करें तो आज की स्थिति में यूजर्स के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. Apple के iPad का सर्वाधिक क्रेज है लेकिन उनकी कीमत 50 हजार से अधिक की है. कुछ ऐसी ही स्थिति Samsung की भी है जिसने बजट रेंज के विकल्प की कोशिश तो की लेकिन फीचर्स की कमी के कारण लोगों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. Lenevo और‌ HCL जैसी कंपनियां भी अब लोगों को‌ बेहद कम विकल्प दे रही हैैं. इसलिए आज हम आपको तीन धमाकेदार Tablets के बारे में बताने वाले हैं. 
 



2.Realme Pad 

Realme Pad 
2/4

टैबलेट मार्केट को ध्यान में रखते हुए रियलमी ने Realme Pad टैबलेट लॉन्च किया था. इसमें 10.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जरूरत पड़ने पर यूजर्स 1 टीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस टैबलेट में 7,100 एमएएच की बैटरी मिलती है. इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. 
 



3. Motorola G70 Tab 

 Motorola G70 Tab 
3/4

Motorola ने भी हाल ही में अपना Tablet G70 लॉन्च किया है. इसमें 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 2K (2 हजार रेजोल्यूशन) के साथ आता है. इसमें बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. मोटोरोला के इस टैबलेट में 7,700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो टैबलेट को स्ट्रांग बैटरी बैकअप देने में मदद करेगी. इसकघ कीमत भी 21,790 के‌ करीब की है.



4.Vivo लाने वाला है टैबलेट 

Vivo लाने वाला है टैबलेट 
4/4

इन दोनों के अलावा चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द ही एक तगड़ा टैबलेट लॉन्च कर सकती है. इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से ही दी गई है. वहीं इसको लेकर खबरें भी लीक हुईं हैं. वीवो के इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 का प्रोसेसर हो सकता है. इसमें कम से कम बेज़ल वाला फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा. वहीं इसकी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट-फेसिंग कैमरा हाउसिंग के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर एक पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 7,860mAh की बैटरी हो सकती है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई बयान तो नहीं दिया लेकिन यह माना जा रहा है कि Vivo का यह Tablet मिड रेंज में ही आ सकता है जो कि यूजर्स के लिए एक धमाकेदार डील हो सकती है.



LIVE COVERAGE