trendingPhotosDetailhindi4028684

Powerful Smartphones: 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं ये 5 पावरफुल स्मार्टफोन्स

यदि आप बार-बार अपने फोन के डिस्चार्ज होने की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको 5 Powerful Smartphones के बारे में बताने वाले हैं.

आज के समय में स्मार्टफोन्स के सभी जरूरी फीचर्स पर ध्यान दिया जाता है लेकिन  लोग फोन की बैटरी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि बैटरी की इस समस्या को समाप्त करने के लिए कंपनियों ने फास्ट चार्जिंग देने का एक तरीका निकाला है. वहीं यदि आप भी यदि फोन खरीदते वक्त उसके बैटरी बैकअप के बारे में पूछते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.

1.6000mah की बैटरी के साथ आते हैं स्मार्टफोन्स

6000mah की बैटरी के साथ आते हैं स्मार्टफोन्स
1/6

दरअसल, आज के वक्त में कई कंपनियों ने मार्केट में 6000 mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. लिस्ट में Samsung, Motorola, Realme, GIONEE और Infinix के फोन शामिल हैं. आज हम आपको कम दाम में 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को बताने जा रहे हैं. 



2.7 हजार की कीमत वाला स्मार्टफोन

7 हजार की कीमत वाला स्मार्टफोन
2/6

अगर आपका बजट 7 हजार रुपये से कम है और अच्छी बैटरी वाला फोन लेना चाहते हैं तो आप यह जियोनी  मैक्स प्रो फोन ले सकते हैं. फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है. 6000mah बैटरी के अलावा फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन के पीछे दो कैमरे हैं. प्राइमरी 13 और सैकंडरी 2MP का है. सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. आप इस फोन को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं.



3.Smooth है यूजर एक्सपीरियंस

Smooth है  यूजर एक्सपीरियंस
3/6

Motorola G10 Power 6.51 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. 6000mah बैटरी के अलावा फोन 460 प्रोसेसर और स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करता है. फोन में पीछे चार कैमरे हैं. प्राइमरी 48 मेगापिक्सल वहीं सैकेडरी 8 मेगापिक्सल और बाकी दो 2-2 मेगापिक्सल्स हैं. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ यह फोन आपको 10,499 रुपये में मिल सकता है.



4.Samsung का भी जबरदस्त स्मार्टफोन्स

Samsung का भी जबरदस्त स्मार्टफोन्स
4/6

Samsung Galaxy M32 में 6000mah की बैटरी दी गई है. अगर आप इस फोन को खरीदने का मूड बना चुके हैं, तो यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,750 है. आप फोन में 1TB का एसडी कार्ड भी लगवा सकते हैं. इसके बैक में चार कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 64MP का है.



5.Realme का बजट स्मार्टफोन

Realme का बजट स्मार्टफोन
5/6

रियलमी नारजो 30ए की स्क्रीन 6.51 है. इसमें दो रियर कैमरे हैं, प्राइमरी 13 मेगापिक्सल और सैकेडरी 2 मेगापिक्सल का है. साथ ही फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसमें भी 6000 एमएएच की बैटरी है. अगर आप कैमरा क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं, तो यह फोन ले सकते हैं. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में आपको 9,999 में मिल सकता है. 



6.8000 रुपये में Infinx का स्मार्टफोन

8000 रुपये में Infinx का स्मार्टफोन
6/6

इनफिनिक्स के इस फोन में आपको 6000mah की बैटरी मिलेगी. इसमें 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसकी कीमत 8,299 है. यानी 9 हजार में आपको यह शानदार फोन मिल सकता है.



LIVE COVERAGE