trendingPhotosDetailhindi4030948

Realme Pad X: बेहद खास होने वाला है ये स्टाइलिश टैबलेट, बजट में रेंज में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Realme Pad X को कंपनी का बजट रेंज का टैबलेट माना जा रहा है. भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट कंपनी Realme ने पिछले हफ्ते चीनी बाजार में एक नया टैबलेट लॉन्च किया है जिसे Realme Pad X नाम दिया गया. टैबलेट को बाद में भारत में लॉन्च करने के लिए टीज किया गया था. लेकिन लॉन्च डेट और टाइम का खुलासा नहीं किया गया था लेकिन यह माना जा रहा है कि यह बजट रेंज में आने वाला एक बेहतरीन टैबलेट होगा.

1.लीक में हुईं कई अहम बातें

लीक में हुईं कई अहम बातें
1/7

एक रिपोर्ट के अनुसार में टैबलेट के भारतीय वर्जन के लॉन्च टाइमलाइन, कलर और स्टोरेज ऑप्शन्स का खुलासा किया गया है. वहीं इसके अलावा इस टैबलेट के आकर्षक फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है.



2.Realme Pad X भारत में कब होगा लॉन्च

Realme Pad X भारत में कब होगा लॉन्च
2/7

रिपोर्ट के मुताबिक Realme Pad X भारत में जून की पहली छमाही में लॉन्च होगा. टैब तीन कलर वेरिएंट में आएगा, जिसका नाम ग्लेशियर ब्लू, रेसिंग ग्रीन और ग्लोइंग ग्रे है. स्टोरेज विकल्पों की बात करें तो, Realme टैबलेट को दो कॉन्फिगरेशन में पेश करेगा जिनमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी. 



3.Realme Pad X भारत में कब होगा लॉन्च

Realme Pad X भारत में कब होगा लॉन्च
3/7

रिपोर्ट के मुताबिक Realme Pad X भारत में जून की पहली छमाही में लॉन्च होगा. टैब तीन कलर वेरिएंट में आएगा, जिसका नाम ग्लेशियर ब्लू, रेसिंग ग्रीन और ग्लोइंग ग्रे है. स्टोरेज विकल्पों की बात करें तो, Realme टैबलेट को दो कॉन्फिगरेशन में पेश करेगा जिनमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी. 



4.Realme Pad X के क्या होंगे फीचर्स

Realme Pad X के क्या होंगे फीचर्स
4/7

Realme Pad X 11 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 2K रिजॉल्यूशन पेश करता है. पैनल 450 निट्स पीक ब्राइटनेस, डीसी डिमिंग और 16.7 मिलियन रंगों में सक्षम है. टैब एक स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है जो एड्रेनो 619 GPU के साथ लाता है.



5.एंड्रॉयड का मिलेगा सपोर्ट

एंड्रॉयड का मिलेगा सपोर्ट
5/7

टैबलेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. टैबलेट कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ प्रदान करता है और एंड्रॉइड 12 पर आधारित पैड के लिए Realme यूआई 3.0 बूट करता है.



6.Realme Pad X का खास है कैमरा

Realme Pad X का खास है कैमरा
6/7

Pad X में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का 105° का फ्रंट-फेसिंग फ्रंट कैमरा है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसमें स्टाइलस सपोर्ट है. 



7.शानदार होगा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस

शानदार होगा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस
7/7

अन्य विशेषताओं की बात करें तो में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप और पीसी कनेक्ट, स्प्लिट-व्यू और ऐप्पल के सेंटर स्टेज जैसी कार्यक्षमता जैसे फ्रंट कैमरे की कार्यक्षमता शामिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.



LIVE COVERAGE