trendingPhotosDetailhindi4066213

ये हैं टॉप 5 दमदार और पावरफुल स्मार्टफोन, बेहतरीन कैमरे के साथ मिलेगा सुपरफास्ट प्रोसेसर 

अगर आप 2022 के अंत में कोई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ खास फोन्स की लिस्ट यहां जो कि सबसे पॉपुलर रहे हैं.

साल 2022 खत्म होने वाला है. इस साल कुछ बेहतरीन फोन्स लॉन्च हुए हैं. कोई अपने प्रोसेसर के लिए खास था तो कोई अपने सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के लिए. इन सबके बावजूद कुछ फोन्स ऐसे भी थे जो कि हर सेगमेंट में कुछ खास लेकर आए थे. ऐसे में अगर आप  साल 2022 के अंत में कोई बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर आपके काम की हैं. कुछ फोन्स ऐसे हैं जिन्होंने कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी, सभी क्राइटीरिया में बेहतरीन होते हैं. तो चलिए आज आपको साल 2022 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं.

1.iQoo Neo 6 5G

iQoo Neo 6 5G
1/5

iQoo का ये स्मार्टफोन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें GW1P सेंसर के साथ 64MP OIS मैन कैमरा मिलता है. इस फोन के बैक में 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी के साथ 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करता है. 



2.OnePlus 10 Pro

OnePlus 10 Pro
2/5

Onplus के इस फोन में Sony IMX 789 लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP का टेलीफोटो लेंस है, फ्रंट में डुअल LED फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा है. स्मार्टफोन LTPO स्क्रीन के साथ 6.7–इंच 120Hz QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले से लैस है। वहीं फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है.



3.Xiaomi 12 Pro 5G

Xiaomi 12 Pro 5G
3/5

Xiaomi के इस फोन में 50MP Sony IMX707 सेंसर दिया गया है, जिसमें 120 पर्सेंट ज्यादा लाइट कैप्चर करने की क्षमता है. इसे 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन में एडेप्टिवसिंक प्रो के साथ 6.73-इंच 'WQHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है. यह 120W हाइपरचार्जर के साथ 4,600mAh की बैटरी से लैस है. 



4.Samsung Galaxy Z Fold 4 5G

Samsung Galaxy Z Fold 4 5G
4/5

Samsung का ये धांसू फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है. स्मार्टफोन में 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच का मैन डिस्प्ले मौजूद है. इसके बारे में दावा किया जाता है कि यह अब तक का सबसे मजबूत सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल फोन है. फ्रंट और रियर पैनल एक्सक्लूसिव कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से बने हैं. इसमें वाटर रेसिस्टेंट भी है जो कि इसे पावरफुल बना देता है. 



5.iPhone 14 Pro Max

iPhone 14 Pro Max
5/5

Apple के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं. एप्पल का ये स्मार्टफोन नेक्स्ट–जेनरेशन न्यूरल इंजन के साथ A16 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. फोन में पीछे की तरफ 4x से अधिक रिजॉल्यूशन वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा है. एप्पल ने 4K डॉल्बी विजन में 30 fps तक सिनेमैटिक मोड और स्मूथ, स्टेडी, हैंडहेल्ड विडियोज के लिए एक्शन मोड भी जोड़ा है.



LIVE COVERAGE