trendingPhotosDetailhindi4023036

इन E-Scooter की कर सकते हैं खरीदारी, देंगे शानदार स्पीड

आज इलेक्ट्रिक व्हीकल का जमाना है. यहां हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ चुनिंदा मॉडल की जानकारी दे रहे हैं.

अगर आप महंगी रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो मार्केट में कुछ चुनिंदा मॉडल मौजूद हैं. इन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बारे में आप सोच सकते हैं. बता दें कि कोमाकी, ओला, एथर जैसी कंपनियों कि स्कूटर रेंज के साथ-साथ स्टाइल और परफॉर्मेंस में भी शानदार एक्सपीरियंस कराएंगी. हालांकि इन चुनिंदा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है.

1.Okinawa Okhi-90

Okinawa Okhi-90
1/5

ओकिनावा ओखी-90 भी एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. ओकिनावा ओखी-90 की कीमत ओकिनावा ओखी-90 ई-स्कूटर (Okinawa OKHI-90) की कीमत फेम टू सब्सिडी के बाद 1,21,866 रुपये है.



2.Ather 450X

Ather 450X
2/5

एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स (Ather 450X) एक ऐसा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है जो आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरती है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ये एक बार फुल चार्ज में 116 किलोमीटर तक का सफर तय करता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 131,647 रुपये है.



3.Komaki DT 3000

Komaki DT 3000
3/5

कोमाकी डीटी 3000 (Komaki DT 3000) इलेक्ट्रिक हाल ही में लॉन्च हुआ है. यह भी एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 180 से लेकर 220 किलोमीटर तक का सफर तय करता है. दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,15,000 रुपये है.



4.OLA S1 pro

OLA S1 pro
4/5

ओला इलेक्ट्रिक का ई-स्कूटर एस1 प्रो (OLA S1 pro) भी काफी महंगी स्कूटर है. यह एक बार चार्ज होने पर 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक का सफर तय करता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है.



5.Simply Energy One

Simply Energy One
5/5

इलेक्ट्रिक स्कूटर सिम्पली एनर्जी वन (Simply Energy One) भी महंगे रेंज में आता है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 236 किलोमीटर प्रति घंटे का सफर तय कर सकता है. इस स्कूटर की अभी आप ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं.



LIVE COVERAGE