Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अगर आप कर रहे हैं इन Apps का इस्तेमाल तो कर दें बंद, Hackers चुरा सकतें हैं आपकी महत्वपूर्ण जानकारी

डिजिटल दुनिया में सेंधमारी आम बात हो गई है. हाल ही में गूगल प्ले स्टोर ने इन ऐप्स को सेंधमारी के लिए बैन, शार्कबॉट मैलवेयर का हो रहा था इस्तेमाल.

अगर आप कर रहे हैं इन Apps का इस्तेमाल तो कर दें बंद, Hackers चुरा सकतें हैं आपकी महत्वपूर्ण जानकारी

सांकेतिक चित्र- ऑनलाइन फ्रॉड

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: डिजिटल दुनिया में सेंधमारी आम बात हो गई है. हैकर अब ऐप्स के माध्यम से लोगों की निजी जानकारी जुटाकर सेंधमारी करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में Google ने प्ले स्टोर (Play Store) से कई फेक एंटीवायरस ऐप्स को हटाया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर लगभग छह एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल बैंकिंग मैलवेयर (Banking Malware) फैलाने के लिए किया जा रहा था. रिपोर्ट में बताया गया था इन ऐप्स ने एंटी-वायरस (Anti-Virus) होने का दिखावा किया और इस छलावे में आकर लोगों ने शार्कबॉट (SharkBot Malware) नाम के एक एंड्रॉयड स्टेलर को डाउनलोड और इंस्टॉल किया था.

प्ले स्टोर पर किया गया इन ऐप्स को बैन

  • Antivirus, Super Cleaner

  • Atom Clean-Booster, Antivirus

  • Center Security - Antivirus

  • Powerful Cleaner, Antivirus

  • Alpha Antivirus, Cleaner

यह भी पढ़ें: AC की वजह से अगर आ रहा है ज्यादा Electricity Bill, इन तरीकों से मिलेगी राहत

क्या है शार्कबॉट मैलवेयर?

बता दें कि शार्कबॉट एक खतरनाक बैंकिंग मैलवेयर है जो इंस्टॉल होने के बाद आपकी सभी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड और बैंकिंग जानकारी (Bank Details) इत्यादि चुरा लेता है. यह मैलवेयर लोगों को अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए लुभाता है जो देखने में बिलकुल सेफ लगता है. जैसे ही आप इस नकली इनपुट विंडो में अपनी जानकारी दर्ज करते हैं, तो आपकी सभी जानकारी मैलिसियस सर्वर के माध्यम से हैकर (hackers) को भेज दी जाती है. हाल ही में आई साइबर सुरक्षा रिपोर्ट से यह भी जानने में आया है कि शार्कबॉट भी चोरी की तकनीक का इस्तेमाल करता है.

यह भी पढ़ें: 6 Airbags की प्रीमियम सिक्योरिटी के बावजूद सस्ती हैं ये कारें, सुरक्षा से नहीं किया कोई समझौता

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement